ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त किसान मोर्चा की आज अहम बैठक, MSP पर कानून बनाने पर बनेगी रणनीति

बैठक के होने के तुरंत बाद ही संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें सभी संगठनों के प्रमुखों को आने के लिए कहा गया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तीनों कृषि कानूनों (Farms Bill) की वापसी के ऐलान के बाद किसान अब भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसान जाने के बजाय अब आगे की रूप रेखा तैयार करने लगे हैं. लिहाजा संयुक्त किसान मोर्चा की आज 12 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें आगे का रोड मैप तैयार होगा. जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर स्थित कजारिया टाइल्स स्थित जगह पर दो बैठकें होंगी, जिसमें पहली 11 बजे 9 सदस्यीय समिति भाग लेगी, इसमें डॉ. दर्शनपाल सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, जगजीत सिंह ढल्लेवाल, हन्नान मोला, जोगिंद्र सिंह उगराहां, शिवकुमार कक्का व युद्धवीर सिंह शामिल हैं.

इस बैठक के होने के तुरंत बाद ही संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें सभी संगठनों के प्रमुखों को आने के लिए कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बैठक में किसान एमएसपी पर कानून बनाने पर अपनी रणनीति बना सकते हैं, क्योंकि किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक एमएसपी पर कानूनी गारंटी नहीं दी जाती, तब तक दिल्ली की घेराबंदी जारी रहेगी.

वहीं किसान एमएसपी कानून के बाद आंदोलन में जान गंवानेवालों को मुआवजा और आंदोलन के दौरान दर्ज हुए किसानों पर मुकदमे रद्द करने की मांग कर रहें हैं.

दरअसल किसान 29 नवंबर को संसद कूच करने की योजना बना चुके हैं. हालांकि आज की बैठक में इसपर भी तय होगा कि क्या किसान ट्रैक्टर से संसद कूच करेंगे या नहीं ? वहीं कृषि कानूनों के अलावा अपनी अन्य मांगों पर अब दबाब बनाये जाने का प्रयास किया जाने लगा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×