ADVERTISEMENTREMOVE AD

सफाईकर्मियों के मन की बात,‘हमारे पैर न धोएं PM,हमारी मांगें मानें’

पीएम मोदी के प्रयागराज में सफाईकर्मियों के पैर धोने के बाद दिल्ली में कर्मियों ने प्रदर्शन किया

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

फरीदाबाद के सफाईकर्मचारी 52 वर्षीय सुभाष ने पूछा, हमारे पैर धोने का क्या मतलब है?” सुभाष की आवाज में गुस्सा साफ झलक रहा था जब वो 2017 में हुए एक एक्सीडेंट के बारे में बता रहे थे. इस एक्सीडेंट में सुभाष मैनहोल की सफाई करते वक्त बेहोश हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या पैर धोने से जान गंवा चुके सीवर कर्मी लौट आएंगे?

सुभाष को याद है कि जब वो सफाई के बाद वापस ऊपर चढ़ रहे थे, तो उन्होंने ऊपर खड़े व्यक्ति को बाल्टी पकड़ने के लिए दिया और तभी अचानक सुभाष चक्कर खाकर गिर पड़े.

पीएम मोदी के प्रयागराज में सफाईकर्मियों के पैर धोने के बाद दिल्ली में कर्मियों ने प्रदर्शन किया
सुभाष (बाएं) के कई सह-कर्मचारी मैनहोल की सफाई में गंवा चुके हैं.
(फोटो: आकांक्षा कुमार/द क्विंट)

सुभाष के पास मौजूद लोगों को लगा कि उन्हें हीट स्ट्रोक आया है. वो उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक पिलाने लगे. तबीयत खराब होने पर सुभाष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू में 26 दिनों तक उनका इलाज चला.

मेडिकल चेकअप की कोई सुविधा नहीं है. हम तभी मेडिकल चेकअप कराते हैं जब जब (मैनहोल के अंदर) गैस से नुकसान पहुंचता है.
सुभाष, सफाईकर्मी, फरीदाबाद (हरियाणा)

हाल ही में प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी के सफाईकर्मियों के पैर धोने से सुभाष खुश नहीं हैं.

क्या ये उन सफाईकर्मियों को वापस ले आएगा जो अपनी जान गंवा चुके हैं?
सुभाष
0

दो भाइयों को खोया, मुआवजे में एक रुपया नहीं मिला

बीना बचपन से सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रही हैं. वो और उनके दो भाई दिल्ली के रोहिणी में सड़क साफ और कूड़ा बीनने का काम करते थे.

पीएम मोदी के प्रयागराज में सफाईकर्मियों के पैर धोने के बाद दिल्ली में कर्मियों ने प्रदर्शन किया
बीना ने मैनहोल की सफाई करते समय अपने दोनों भाइयों को खो दिया था. तब से लेकर अब तक, बीना के परिवार को सरकार से एक रुपये का भी मुआवजा नहीं मिला है.
(फोटो: आकांक्षा कुमार/द क्विंट)

कभी-कभी, जब इलाके में गटर जाम हो जाता था, तो उनके भाइयों से मैनहोल की सफाई के लिए कहा जाता था. 1990 में ऐसे एक हादसे में बीना ने अपने भाई खो दिए.

जब हादसा हुआ तो मुझे पता नहीं चला क्योंकि मैं अंदर काम कर रही थी. मेरे भाइयों को 40 फीट गहरे मैनहोल में भेज दिया गया. मैं रो रही थी, चिल्ला रही थी लेकिन न हाउसिंग सोसायटी ने और न ही सरकार ने हमें कोई मदद की.
बीना, सफाईकर्मी, सुल्तानपुरी, दिल्ली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हम बीमारियों का सामना करते हैं, सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता

40 साल के राजेश बीकानेर के प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल अस्पताल में पिछले 15 सालों से सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं. अस्पताल को साफ करने के अलावा, राजेश अस्पताल में इस्तेमाल में आने वाली लिनेन को भी साफ करते हैं. अधिकतर ऑपरेशन थियेटर में इस्तेमाल में आने वालीं ये लिनेन खून के दागों से भरी होती हैं.

इस काम के लिए राजेश को कॉन्ट्रैक्टर से केवल 225 रुपये रोजाना मिलते हैं.

पीएम मोदी के प्रयागराज में सफाईकर्मियों के पैर धोने के बाद दिल्ली में कर्मियों ने प्रदर्शन किया
राजेश (दाएं) 2004 से सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं. उनकी सरकार से एक ही मांग है कि कॉन्ट्रैक्टर के शोषण से बचाया जाए.
(फोटो: आकांक्षा कुमार/द क्विंट)

25 फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन में हजारों सफाईकर्मियों ने हिस्सा लिया. इसमें हिस्सा लेने राजेश बीकानेर से आए और कॉन्ट्रैक्टरों के शोषण से बचाने के लिए सरकार से गुजारिश की.

हमें सरकार से कुछ नहीं मिलता. हमें केवल वही मिलता है जो कॉन्ट्रैक्टर हमें देता है. हमें बचाव के लिए भी कुछ नहीं मिलता.
राजेश, सफाईकर्मी, बीकानेर (राजस्थान)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने अपना कानूनी कर्तव्य नहींं पूरा किया

क्विंट से बात करते हुए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने सफाईकर्मचारियों के ट्रैक रिकॉर्ड पर कहा "मोदी सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है."

उन्होंने मैला ढोने वाले के पुनर्वास पर एक पैसा नहीं खर्च किया है, जोकि ड्यूटी और जिम्मेदारी है. उनके पैर धोने से आपके पाप नहीं धुलेंगे प्रधानमंत्री.
योगेंद्र यादव, अध्यक्ष, स्वराज इंडिया

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब से आए सफाईकर्मियों के लिए अगर सरकार सुनिश्चित करती है कि उनसे अछूत की तरह नहीं व्यवहार किया जाएगा, तो शायद उन्हें उससे बोझ से छुटकारा मिलेगा जो वाल्मीकि समुदाय के ये लोग सालों से उठाते आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×