ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत ने कहा- रात के अंधेरे में अजित पवार ने किया पाप 

संजय राउत ने एनसीपी नेता अजीत पवार के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े उलटफेर के बाद अब संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और शिवेसना का पक्ष बताया है. संजय राउत ने एनसीपी नेता अजित पवार के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है. बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा-

अजित पवार की क्या प्रतिक्रिया है हमें नहीं पता. कल 9 बजे तक ये महाशय हमारे साथ बैठे थे. कल हमें संशय आया था. रात के अंधेरे में अजित पवार ने डाका डाला है. अजित पवार के मन में पाप छिपा था. कल रात की बैठक में अजित पवार नजरें नहीं मिला पा रहे थे. अजित और उनके साथियों ने महाराष्ट्र का नाम बदनाम किया. अजीत पवार ने महाराष्ट्र का नाम खराब किया है.

संजय राउत ने ट्वीट किया- पाप के सौदागर!

वहीं बीजेपी पर वार करते हुए संजय राउत ने कहा- BJP ने राजभवन की शक्तियों का दुर्उपयोग किया. पैसे और ताकत का गलत इस्तेमाल किया गया है. महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा हुआ. आखिरी वक्त तक अजित पवार, शरद पवार के साथ हमारी बैठक में शामिल थे.

अजित पवार ने तोड़ी एनसीपी

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फैसला एनसीपी की तरफ से नहीं लिया गया है. अजित पवार ने अपनी पार्टी तोड़ दी है. ऐसा खुद एनसीपी प्रुमख शरद पवार ने कहा है. उन्होंने साफ किया है कि एनसीपी ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया. ये अजित पवार का निजी फैसला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×