दिल्ली के आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर बुधवार (4 अक्टूबर) सुबह से ED ने छापेमारी जारी है. संजय सिंह के घर पर हो रही छापेमारी को लेकर विपक्ष केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है और उसका कहना है कि "हांडी भर चुकी है और फूटने भी वाली है".
संजय सिंह के पिता ने क्या कहा?
AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके पिता ने कहा, "विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे. मैं उस समय का इंतजार करूंगा, जब उन्हें मंजूरी मिलेगी."
'1,000 से अधिक छापे मारे गए और कोई रिकवरी नहीं हुई'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है. लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला. करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई. कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज में जांच करा ली. संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा. अगले साल चुनाव आ रहे हैं और इनको (BJP) लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नजर आ रही हैं."
AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, "यह सिर्फ PM मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं. मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं, हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें."
'2024 चुनाव की हुई आधिकारिक घोषणा'
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा. PM मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. कल न्यूजक्लिक के ठिकानों व तमाम पत्रकारों पर और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है. हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है."
BJP पूरे देश में अपने राजनीतिक विरोधियों पर अपनी नीति और उपलब्धियों के बल पर मुकाबला नहीं कर रही है. यह स्पष्ट हो चुका है कि ED, CBI और IT ही इनके राजनीतिक हथियार हैं. इनका परेशान करना स्वाभाविक है, लेकिन परेशान करने की भी एक सीमा होती है. 2024 में जनता इन्हें परेशान करेगी.नीरज कुमार, JDU नेता
'BJP अगला चुनाव हार रही'
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पिछले 15 महीनों से ED, CBI की जांच, छापेमारी चल रही है. मेरे ख्याल से पूरे देश भर में 1,000 से अधिक छापेमारी हो चुकी है. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन आज तक एक चवन्नी नहीं मिली. यह इस बात का संकेत दे रहा है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री अगला चुनाव हार रहे हैं. सारी रिपोर्ट इसका संकेत दे रही हैं."
हार की बौखलाहट है में आज संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है. कल जिस तरह से पत्रकारों पर हुआ वह भी इसका संकेत दे रहा है कि किसी तरह से जो भी सत्ता के खिलाफ आवाज है उसको डरा-धमका कर छापे मारकर चुप करा दिया जाए. मुझे लगता है कि यह राजनीति लोकतंत्र के खिलाफ है. BJP को जनता पर भरोसा होना चाहिए. एजेंसियों का दुरुपयोग कर, लोगों की आवाज बंदकर आप चुनाव जीतेंगे ऐसा इतिहास कभी नहीं बताता.गोपाल राय, मंत्री, दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है. कम से कम 1 हजार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं हुआ. बीजेपी चुनाव हार रही है, यह सच्चाई है."
संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं. उनके घर में छापेमारी हो रही है. हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है. लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (BJP) सरकार है, उधर छापेमारी क्यों नहीं होती? अगर जानकारी चाहिए तो हम जानकारी देंगे कि किधर घपले हो रहे हैं. संजय सिंह के घर जिस तरह से छापेमारी चल रही है उससे मुझे लगता है कि यह तानाशाही की हद है.संजय राउत, सांसद, शिवसेना (UBT)
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह(BJP) सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर-जबरदस्ती, दमन, भय और आतंक का माहौल पत्रकारों के खिलाफ और उन नेताओं के खिलाफ कायम करना चाहती है जो विरोधी दल के है, विशेषकर जो INDIA गठबंधन से जुड़े हैं. जिस तरह संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है वह निंदनीय है."
'BJP को AAP का डर'
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है. लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई हैं. यह दिखाता है कि BJP को AAP से डर लगता है और PM मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं."
'चार्जशीट में संजय सिंह का पहले से नाम'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली के शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह के यहां आज जांच एजेंसी ने छापेमारी की है. इस मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और उनके कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे बेकनाब होंगे. इन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है. चार्जशीट में पहले से संजय सिंह का नाम था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)