ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल: संजू सैमसन ने युवा फुटबॉलर को स्पॉन्सर किया फ्लाइट टिकट

मन्नार के कुट्टमपेरूर के रहने वाले आदर्श पीआर को स्पेन में एक महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में केरल (Keral) के एक युवा फुटबॉलर की मदद करते हुए स्पेन की फ्लाइट का टिकट स्पॉन्सर किया है. युवा फुटबॉलर आदर्श पीआर मन्नार के कुट्टमपेरूर के रहने वाले हैं. उन्हें Spanish fifth division side CD La Virgen del Camino के एक महीने के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चुना गया है.

चेंगन्नूर विधायक और मत्स्य पालन, संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने भी फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट में इस बात का जिक्र किया कि आदर्श के लिए 50,000 रु. कलेक्ट किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेरिन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि एक हफ्ते पहले मन्नार कुट्टमपुर निवासी आदर्श नाम का एक युवक मुझसे मिलने आया था.

उन्होंने लिखा कि तिरुवल्ला मार्थोमा कॉलेज के ग्रेजुएट छात्र आदर्श एक शानदार फुटबॉल खिलाड़ी हैं. आदर्श को एक बड़ा अवसर मिला है, लेकिन वो परेशान थे कि वित्तीय असुविधाओं के कारण इस अवसर को वो खो देंगे.

चेरिन ने लिखा कि हमारे प्यारे स्टार संजू सैमसन ने आदर्श के लिए फ्लाइट टिकट स्पॉन्सर किया है. इसके अलावा, खेल विभाग द्वारा आवश्यक राशि का भुगतान करने की संभावनाओं की जांच की गई, लेकिन टेक्निकल समस्याओं का सामना करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में करक्कड़ लियो क्लब द्वारा कलेक्ट किए गए 50 हजार रुपए आदर्श को सौंप दिए गए हैं. आदर्श वामपंथी फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. मुझे यकीन है कि आगे चलकर आदर्श एक स्टार होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×