ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में बंद शशिकला को मिली VIP सुविधाएं: RTI में खुलासा

गृह विभाग की जनसंपर्क अधिकारी एम आर शोभा ने आरटीआई का जवाब मुहैया कराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद AIADMK की पूर्व नेता शशिकला को जेल के नियम तोड़ कर VIP सुविधाएं दी गईं. आरटीआई के जवाब में इस बात का खुलासा हुआ है.

आरटीआई कार्यकर्ता नरसिम्हा मूर्ति ने बताया कि 295 पन्ने की रिपोर्ट में तत्कालीन डीआईजी (जेल) डी. रूपा के जुलाई 2017 के उन दावों की पुष्टि हुई है, जिसमें कहा गया था कि जेल में शशिकला को विशेष सुविधाएं दी गईं और उन्हें अलग किचन मुहैया कराया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरसिम्हा मूर्ति ने कहा, ‘‘आरटीआई के माध्यम से मैंने 295 पन्नों की रिपोर्ट देखी है. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि होती है कि शशिकला को जेल में विशेष सुविधाएं दी गईं.''

गृह विभाग की जनसंपर्क अधिकारी एम आर शोभा ने आरटीआई का जवाब मुहैया कराया. इस पर बयान देते हुए डी रूपा ने कहा, ‘‘मैंने अपनी रिपोर्ट में जो बातें कही थीं, वो सच है. मेरी बात सही साबित हुई है और इसके लिए मैं खुश हूं.''

2 करोड़ के बदले स्पेशल ट्रीटमेंट!

तत्कालीन जेल डीआईजी डी रूपा ने जुलाई 2017 में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने का खुलासा किया था. उन्होंने राज्य के डीजीपी को इस संबंध में रिपोर्ट भी सौंपी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि शशिकला ने जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए जेल अधिकारियों को 2 करोड़ रुपए की रिश्वत दी.

मामला गरम होने पर कर्नाटक तत्कालीन सिद्धारमैया सरकार ने रूपा के आरोपों की जांच रिटायर्ड आईएएस अधिकारी विनय कुमार से कराने के आदेश दिए थे. इसमें राव पर भी रिश्वत लेने के आरोप लगे, जिसका राव ने खंडन किया था. इस मुद्दे के कारण सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी जिसके बाद रूपा और राव दोनों का ट्रांसफर कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×