कोरोना से संक्रमित एआईएडीएमके के पूर्व नेत्री वी.के. शशिकला को चार दिन बाद ठीक होने पर रविवार को यहां के राजकीय विक्टोरिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें जेल से 27 जनवरी को रिहा किया गया था.
अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कजगम (एएमएमके) पार्टी के सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि , "कोरोनावायरस का 10 दिन इलाज होने और उससे रिकवर होने के बाद शशिकला को अस्पताल में दोपहर के बाद छुट्टी दे दी गई."
सुरक्षा कारणों से, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (करीबी 66 वर्षीय) को अस्पताल के पिछले गेट से कार से बाहर ले जाया गया.
सूत्र ने कहा कि, चिन्नम्मा (शशिकला) कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कार से पीछे के गेट से करीब 12.10 बजे अस्पताल से बाहर निकलीं.
सूत्र ने कहा, "एएमएमके के संस्थापक टी.टी.वी. दिनाकरन ने अस्पताल से बाहर आने पर शशिकला का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)