ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाई प्रोफाइल मर्डर केस: पूछताछ के बाद गोपी बहू बोलीं ‘सब ठीक है’

हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी मर्डर केस में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (गोपी बहू) से भी पूछताछ हुई है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी मर्डर केस में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (गोपी बहू) से भी पूछताछ हुई है. हाल ही में पनवेल इलाके में हीरा व्यापारी का शव उनकी कार में बरामद किया गया था. जिसके बाद इस मामले की जांच चल रही थी. पुलिस ने इस मामले में गोपी बहू के नाम से फेमस एक्ट्रेस देवोलीना को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया. जिसके बाद कई घंटों तक उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सब ठीक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूछताछ के बाद एक्ट्रेस देवोलीना ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने फैंस को जानकारी दी कि वह अब अपने घर पर हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं सेफ हूं और अपने घर पर हूं, कोई भी चिंता करने वाली बात नहीं है. एक मर्डर की जांच के लिए मुझे बुलाया गया था'.

बता दें कि पुलिस ने कपड़ों और जूतों से हीरा व्यापारी की पहचान की थी. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री प्रकाश मेहता के पूर्व पीए सचिन पवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सचिन ने ही हीरा व्यापारी की हत्या की है. इस केस में एक्ट्रेस देवोलीना के अलावा एक अन्य मॉडल से भी पुलिस ने पूछताछ की है. देवोलीना और सचिन के बीच अफेयर की बात भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतक की कॉल डीटेल्स में एक्ट्रेस देवोलीना का नंबर मिला था. इसके अलावा कुछ और मॉडल्स के नंबर भी मिले हैं. इस मामले का दूसरा आरोपी निलंबित सिपाही दिनेश पवार को बनाया गया है. दिनेश रेप के एक दूसरे केस में पंतनगर पुलिस की कस्टडी में है.

हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी पिछले कई दिनों से लापता थे, जिसके बाद पुलिस ने 7 दिसंबर को उनका शव उनकी कार से बरामद किया. शव पूरी तरह से खराब हो चुका था, इसीलिए कपड़ों और जूतों से उनकी पहचान हुई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लैकमेलिंग का एंगल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पवार हीरा व्यापारी से मोटी रकम भी वसूलना चाहता था. हीरा व्यापारी उदानी काफी शौकीन मिजाज था, जिसका फायदा उठाकर पवार ने व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की थी. इस मामले में शामिल लोगों को लगा कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपये वसूले जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 28 नवंबर को रात उदानी अपने ड्राइवर के साथ जा रहे थे, इस दौरान अचानक उन्होंने गाड़ी रुकवाई और किसी को कॉल करने लगे. इसके बाद एक दूसरी गाड़ी में बैठकर निकल गए. उन्होंने अपने ड्राइवर को बताया कि गाड़ी घर पर छोड़ दे. जिसके बाद से ही वो लापता थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×