ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान और मध्यप्रदेश में सटोरियों को कांग्रेस की जीत का अनुमान 

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सट्टा बाजार ने खोल दिए अपने भाव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सीधा मुकाबला है. सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश और राजस्थान में अभी कांग्रेस आगे नजर आ रही है. राजस्थान में तो BJP को काफी पीछे बताया जा रहा है जबकि मध्यप्रदेश में बराबरी की टक्कर है.

छत्तीसगढ़ में सट्टा बाजार में दोनों पार्टियों को बराबर सीटों का अनुमान लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी सट्टा बाजार ने अपनी लाइन खोल दी है.

राजस्थान में कांग्रेस की जीत का अनुमान

बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार मुश्किल में दिख रही है. सट्टा मार्केट का के मुताबिक वसुंधरा की वापसी की संभावना बहुत कम है. सट्टा भाव के मुताबिक राजस्थान में कुल 200 सीट में से कांग्रेस को 131-132 सीटें मिलने जा रही हैं तो वहीं बीजेपी का स्कोर 51-54 के आसपास ही रहेगा. यानी राजस्थान में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर है.

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए  सट्टा बाजार ने खोल दिए अपने भाव
चुनाव में सट्टा बाजार का भाव
Graphic: Quint Hindi

मध्यप्रदेश में कड़ा मुकाबला

एमपी 15 साल से बीजेपी की सरकार है. लेकिन सट्टा मार्केट के रुख से लगता है इस बार उनकी राह मुश्किल है. सट्टा बाजार में कांग्रेस को 112-115 सीटें और बीजेपी को 100 से 103 सीटें पर बराबरी के भाव मिल रहे हैं. यानी कांग्रेस फिलहाल बीजेपी से आगे है. मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं.

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए  सट्टा बाजार ने खोल दिए अपने भाव
चुनाव में सट्टा बाजार का भाव
Graphic: Quint Hindi

छत्तीसगढ़ में तो जबरदस्त मुकाबला

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए  सट्टा बाजार ने खोल दिए अपने भाव
चुनाव में सट्टा बाजार का भाव
Graphic: Quint Hindi

छत्तीसगढ़ में सट्टा मार्केट बिल्कुल सेफ साइड पर खेल रहा है. सटोरी भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि यहां किसकी सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी 15 सालों से बीजेपी का ही शासन है, यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच बराबरी की टक्कर बताई जा रही है. सट्टा मार्केट दोनों पार्टियों को 40-42 सीटें दे रहा है.

क्या कहती है मध्य प्रदेश की जनता?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×