ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMO में फेरबदलःनृपेंद्र मिश्र पदमुक्त,तीन डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में हुए बड़े फेरबदल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में 30 अगस्त को कई बड़े फेरबदल किए गए हैं. कुछ नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, तो किसी अधिकारी को उनकी इच्छानुसार सेवामुक्त कर दिया गया है. 1967 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा वर्तमान में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव हैं. उन्हें अपने पद से सेवामुक्त होने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ ही पीएमओ में तीन डिप्टी सेक्रेटरी, एक ज्वॉइंट सेक्रेटरी और एक ओएसडी की नियुक्ति की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में की गई नियुक्तियां

  • 2005 बैच के IA&AS सौरभ शुक्ला को पीएमओ में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है
  • 1994 बैच के IAS अरविंद श्रीवास्तव को पीएमओ में ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है
  • 2006 बैच के IFS अभिषेक शुक्ला को पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है
  • 2010 बैच IAS हार्दिक सतीश चंद्र शाह को डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है
  • 2007 बैच के IFS प्रतीक माथुर को डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है
  • रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी पीके सिन्हा को पीएमओ में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है

नृपेंद्र एक बेहतरीन अधिकारी: मोदी

पीएम मोदी के सहयोगी और प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को पदमुक्त होने की इच्छा जाहिर की. मोदी ने उनकी इस इच्छा को मान लिया है लेकिन उनसे दो हफ्ते और अपना काम जारी रखने का अनुरोध किया है. 2014 में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद मिश्रा को मोदी टीम में शामिल किया गया था. पीएम मोदी ने मिश्रा के फैसले का ऐलान करते हुए ट्विटर पर जानकारी दी और उनके काम की तारीफ भी की.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "श्री नृपेंद्र मिश्रा सबसे शानदार अधिकारियों में से हैं, जिनके पास सार्वजनिक नीति और प्रशासन की काफी समझ है. जब मैं 2014 में दिल्ली में नया था, तो उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और उनका मार्गदर्शन बेहद अहम रहा."

एक बयान में नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ देश की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने मुझ पर जो पूरा भरोसा जताया है, मैं इसके लिए उनका बहुत आभारी हूं. मैंने अपने काम का पूरा आनंद लिया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×