विनायक सावरकर के परपोते रंजीत सावरकर ने कांग्रेस पार्टी को कानूनी नोटिस भेजा है. साथ में यह नोटिस कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी दिया गया है.
इकोनाॅमिक टाईम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट साइट ट्विटर पर कांग्रेस के आॅफिशियल हैंडल से किए गए आपत्तिजनक ट्वीट के कारण सावरकर ने कानूनी नोटिस भेजा है. जिसमें ट्वीट के लिए माफी की मांग की गई है.
मार्च में जारी की गई इन ट्वीट्स में सावरकर की भगत सिंह और चंद्रशेखर से नकारात्मक तुलना की गई थी.
भगत सिंह के जन्मदिन पर ऐसे ही एक ट्वीट में कहा गया था कि भगत सिंह ने स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों से जंग छेड़ी थी जबकि सावरकर ने अंग्रेजों से गुलाम रहने के लिए दया की भीख मांगी थी.
हां हमने कांग्रेस पार्टी, पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को मानहानि का नोटिस भेजा था. यह नोटिस कांग्रेस के ट्विटर हेंडिल से संबंधित था जिसमें सावरकर को गद्दार कहा गया था.हितेश जैन, रंजीत सावरकर के वकील
रिपोर्ट के अनुसार 16 जून को रंजीत सावरकर ने कांग्रेस को एक नोटिस भेजा जिसमें बिना शर्त 48 घंटों के भीतर सावरकर के परिवार से माफी मांगने को कहा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)