स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने योनो (YONO) कस्टमर्स के लिए एक खास प्रोग्राम ‘Green Reward Points’ लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत एसबीआई ग्राहकों को मिलने वाले ग्रीन रिवार्ड प्वाइंट योनो एसबीआई ग्रीन फंड (YONO SBI Green Fund) के रूप में बनते जाएंगे. जिसे एसबीआई फाउंडेशन की ओर से मैनेज किया जा रहा है.
YONO SBI Green Fund के जरिए एसबीआई बैंक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों की शुरुआत करेगा. एसबीआई ग्राहकों को अब योनो के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर Green Reward Points मिलेंगे. वहीं ग्राहकों को यह भी विकल्प दिया जा रहा है कि वह अपने इस प्वाइंट्स को YONO SBI Green Fund में गिरवी रख सकेंगे. साधारण शब्दों में समझें तो ग्राहक अपने प्वाइंट्स को बैंक को उधार देगा.
SBI के ग्राहक Non YONO ट्रांजैक्शन जैसे मोबाइल और इंटरनेट बैकिंग के जरिए भी रिवार्ड प्वाइंट पा सकेंगे. जहां पर उन्हें अपने Green Reward points को बैंक को गिरवी देने का विकल्प दिया जाएगा.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ‘’पर्यावरण के संरक्षण की प्रतिज्ञा के साथ, हम स्थिरता को बढ़ावा देने में अपने सभी ग्राहकों को इसका हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं. योनो एसबीआई ग्रीन फंड के लिए ग्रीन रिवार्ड समाज में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए हमारे ग्राहकों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हम इस यात्रा में शामिल होने के लिए हमारे एसबीआई संरक्षकों की सराहना करते हैं.’’
ग्राहकों को क्या मिलेगा?
अपने प्वाइंट को बैंक को देने वाले सभी कस्टमर्स को बैंक की ओर से तारीफ में Green e-Certificate दिया जाएगा. इसके अलावा एसबीआई कस्टमर्स बैंक की ओर दी जाने वाली सर्विस पर 200 ग्रीन रिवार्ड प्वाइंट तक कमा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)