ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौजूदा कोरोना लहर अप्रैल के आखिर तक पीक छू सकती है: SBI रिपोर्ट

स्टेट बैंक ने ये रिपोर्ट 23 मार्च तक के ट्रेंड्स के आधार पर तैयार की है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फरवरी से ही भारत में रोजाना नए कोरोना वायरस केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि- 'ये साफतौर पर दूसरी लहर की तरफ इशारा है. अगर 15 फरवरी से इसकी शुरुआत मानें तो ये दूसरी लहर करीब 100 दिनों तक रह सकती है.' स्टेट बैंक ने ये रिपोर्ट 23 मार्च तक के ट्रेंड्स के आधार पर तैयार की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट के मुताबिक- कोरोना वायरस केसों की दूसरी लहर से करीब 25 लाख केस रिपोर्ट हो सकते हैं.

लोकल लॉकडाउन और प्रतिबंध रहे 'अप्रभावी'

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने अपनी 28 पेज की रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकल लॉकडाउन और प्रतिबंध 'अप्रभावी' रहे हैं. अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए मास वैक्सीनेशन ही एक उम्मीद बची हुई है. अनुमान है कि अप्रैल महीने के आखिर तक भारत डेली कोरोना केस के मामले में फिर से पीक पर पहुंच सकता है.

इकनॉमिक आंकड़ों पर बात करते हुए रिपोर्ट में लिखा गया है कि बिजनेस एक्टिविटीज इंडेक्स में पिछले हफ्ते गिरावट देखने को मिली थी. आने वाले वक्त में जो लोकल लॉकडाउन और प्रतिबंध लग रहे हैं उनका असर देखने को मिल सकता है.

वैक्सीनेशन तेज करना होगा: रिपोर्ट

रिपोर्ट में तेजी से तेजी से वैक्सीनेशन करने की सलाह दी गई है. सुझाव दिया गया है कि डेली कोरोना वैक्सीनेशन 35-40 लाख से बढ़ाकर 40-45 लाख किया जाना चाहिए.

नए मामले 50 हजार के पार

देश में अक्टूबर के बाद से पहली बार कोरोनावायरस(Coronavirus) के 53,476 मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद गुरुवार को देश में कुल मामलों की संख्या 1,17,87,534 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और पंजाब से दर्ज हो रहे हैं.

इससे पहले पिछले साल 22 अक्टूबर को देश में एक दिन में 54,366 मामले दर्ज हुए थे. कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते देखकर केंद्र सरकार लगातार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रही है. पिछले 24 घंटों में करीब 54 हजार मामले दर्ज होने के अलावा 251 लोगों की मौत भी हुई हैं. इसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 1,60,692 पर पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 3,95,192 हो गई है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×