ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान प्रदर्शन पर SC की चिंता, कहा- बातचीत से मामला सुलझाएं

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी चिंता जाहिर की है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी चिंता जाहिर की है. कृषि कानूनों के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सु्प्रीम कोर्ट ने कहा कि हम हालात को समझते है और हम चाहते हैं कि बातचीत से मामले को सुलझाया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल, नए कृषि कानूनों की संवैधानिक वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी,इसी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने कहा कि हमें हालात में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. हम किसान आंदोलन और कृषि कानूनों की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करेंगे.

बता दें कि हजारों किसान 26 नवंबर से दिल्ली की अलग-अलग बॉर्डर पर 3 कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच सरकार और किसानों में 8 राउंड बातचीत हुई, लेकिन सभी बैठक बेनतीजा रहे.

चीफ जस्टिस ने कहा कि हम हालात को समझते है और हम चाहते हैं कि बातचीत से मामले को सुलझाया जाए. सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल मौजूद थे. उन्होंने अदालत में कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही किसानों के मुद्दों का हल निकलेगा और ये गतिरोध खत्म होगा.

अब इस मामले में सभी याचिकाओं पर 11 जनवरी 2021 को सुनवाई होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×