ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: SC ने कहा-3 महीने में जांच पूरी करे CBI

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को अगले तीन महीने में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं. सीबीआई ने इस केस की सुनवाई के दौरान जांच के लिए 6 महीने का समय मांगा था.

इस चर्चित शेल्टर होम केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को रिपोर्ट पेश करने के लिए वक्त दिया था. कोर्ट ने सीबीआई से कहा था कि अगले दो हफ्तों में स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाए. इससे पहले सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कई चौंका देने वाले खुलासे हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 लड़कियों की हत्या का खुलासा

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा था कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से लापता 11 लड़कियों की हत्या कर दी गई थी. सीबीआई के मुताबिक मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. सीबीआई ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी बताई जगह से हड्डियों की पोटली भी बरामद की थी.

इस चर्चित केस में सबसे ज्यादा सवाल बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर उठे हैं. सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को लेकर नीतीश कुमार सरकार को फटकार लगा चुका है. कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के दौरान सरकार से पूछा था कि आप कैसे सरकार चला रहे हैं. कोर्ट के अलावा विपक्षी दल भी इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमलावर हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने की थी बर्खास्त करने की मांग

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस को लेकर नीतीश सरकार को घेरते आए हैं. सीबीआई के हलफनामे के ठीक बाद उन्होंने राज्यपाल से बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि इस केस में नीतीश कुमार के कई करीबी और उनके मंत्री शामिल हैं. तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार में शर्म बची है तो मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में साक्ष्य मिलने के बाद तो अब माफी मांग लेनी चाहिए. नीतीश कुमार बृजेश ठाकुर के मुजफ्फरपुर घर क्या करने जाते थे? उन्होंने उस दरिंदे पर FIR क्यों नहीं की? बाद मे की तो पॉक्सो एक्ट की धारा क्यों नहीं लगाई?’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×