ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपहार कांड: SC ने गोपाल अंसल को सुनाई 1 साल की सजा

AVUT और सीबीआई की पुनर्विचार याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

20 साल पुराने उपहार कांड में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी गोपाल अंसल को 1 साल की सजा सुनाई है. उपहार ग्रैंड सिनेमा हॉल के मालिक गोपाल अंसल इसमें से 4 महीने की सजा पहले ही पा चुके हैं और अब उन्हें 6 महीने और जेल में गुजारने होंगे. कोर्ट ने गोपाल अंसल को 1 महीने के भीतर सरेंडर करने को कहा है.

देश की सर्वोच्च अदालत ने एसोसिएशन ऑफ द विक्टिम ऑफ उपहार ट्रेजेडी (AVUT) और सीबीआई की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट के मुताबिक इस कांड के दूसरे दोषी सुशील अंसल अपनी सजा पा चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से AVUT की एन कृष्णामूर्ति खासी नाराज दिखीं, एन कृष्णामूर्ति ने कहा कि वो इस फैसले से बहुत निराश हैं और इस मामले को कोर्ट तक लाना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. न्यायपालिका से उनका विश्वास उठ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड में 59 लोगों की आग में झुलसकर मौत हुई थी. देश की राजधानी में हुए इस भीषण हादसे में सिनेमा मालिकों की लापरवाही साफ तौर पर सामने आई थी. आग सिनेमा हाल के बेसमेंट में रखे जनरेटर से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरे हॉल में फैल गई थी. हॉल के भीतर भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×