ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया केस: SC का दोषी विनय शर्मा की याचिका पर सुनवाई से इनकार 

इससे पहले 1 फरवरी को राष्ट्रपति ने दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज कर दी थी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने दोषी विनय शर्मा की दया याचिका मामले में सुनवाई करने से मना कर दिया है. इसके पहले दोषी विनय शर्मा के वकील ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के गृह मंत्री दया याचिका रद्द करने की याचिका पर हस्ताक्षर नहीं किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
SC के रिकॉर्ड के मुताबिक लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के गृह मंत्री ने विनय शर्मा की दया याचिका खारिज करने के लिए हस्ताक्षर किए थे. 
बुधवार को आशा देवी कोर्ट में ही रोने लगी थीं.  निर्भया की मां ने कोर्ट परिसर में ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके साथ उनके पति भी मौजूद रहे.

इससे पहले सुनवाई आगे बढ़ने के बाद निर्भया की मां ने कहा था, “मैं अब भरोसा और उम्मीद खो रही हूं. कोर्ट को सजा में देर कराने के लिए दोषियों की चाल को समझना चाहिए.”

बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें मांग की गई थी कि निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने का निर्देश दिया जाए. कोर्ट ने साफ कहा कि अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×