ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

SC/ST एक्ट: अरेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने वापस लिया अपना 2018 का आदेश

केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में सुरक्षित रख लिया था फैसला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST एक्ट के तहत गिरफ्तारी के प्रावधानों में ढील देने वाला अपना मार्च 2018 का आदेश वापस ले लिया है. बता दें कि 20 मार्च 2018 को सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों की बेंच ने आदेश दिया था कि एससी/एसटी एक्ट के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी की गिरफ्तारी अपॉइंटिंग अथॉरिटी से मंजूरी के बाद ही हो सकेगी.

इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि इस एक्ट के तहत बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी SSP रैंक की अधिकारी की मंजूरी के बाद हो सकती है. कोर्ट ने अग्रिम जमानत के प्रावधान का भी आदेश दिया था.

इस आदेश को लेकर काफी हंगामा हुआ था और कई एससी/एसटी संगठनों ने देशभर में प्रदर्शन किए थे.

12:24 PM , 01 Oct

सुप्रीम कोर्ट ने अपना 2018 का आदेश वापस लिया

सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST एक्ट के तहत गिरफ्तारी के प्रावधानों में ढील देने वाला अपना मार्च 2018 का फैसला वापस ले लिया है. कोर्ट ने कहा है कि SC/ST समुदाय अभी भी छुआछूत और दुर्व्यवहार और सामाजित बहिष्कार का सामना कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:51 AM , 01 Oct

कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र ने किया था SC/ST एक्ट में संशोधन

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर करने के बाद SC/ST एक्ट में संशोधन भी किया था. इस संशोधन के तहत केंद्र ने SC/ST एक्ट पर 20 मार्च 2018 को आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इस संशोधन के खिलाफ भी कई याचिकाएं दायर हुई हैं.

9:39 AM , 01 Oct

केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में सुरक्षित रख लिया था फैसला

एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के 20 मार्च 2018 के फैसले पर केंद्र सरकार ने समीक्षा याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 18 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था.

9:39 AM , 01 Oct

मार्च 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये आदेश

20 मार्च 2018 को सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों की बेंच ने आदेश दिया था कि एससी/एसटी एक्ट के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी की गिरफ्तारी अपॉइंटिंग अथॉरिटी से मंजूरी के बाद ही हो सकेगी. इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि इस एक्ट के तहत बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी SSP रैंक की अधिकारी की मंजूरी के बाद हो सकती है. कोर्ट ने अग्रिम जमानत के प्रावधान का भी आदेश दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 01 Oct 2019, 9:39 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×