ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में आज से खुले क्लास 1 से 7 तक के स्कूल, क्या हैं गाइडलाइंस

बीएमसी ने मुंबई के स्कूलों को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र(Maharashtra) में 15 दिसंबर से कक्षा 1 से 7 के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं. बीएमसी (BMC) ने मुंबई के स्कूलों को जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने पहले 1 दिसबंर से प्राथमिक स्कूलों को फिर से खोलने का निर्देश दिया था, हालांकि बाद में ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए,महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले कहा था सरकार तीसरी लहर की संभावना के प्रति संवेदनशील है और एसओपी के कार्यान्वयन में किस भी तरह की ढिलाई की अनुमति नहीं दी जाएगी. हमारे छात्र हमारे भविष्य हैं. बाद में, हालांकि, स्कूलों को फिर से खोलना स्थगित कर दिया गया था.

पुणे में 16 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र के पुणे में कक्षा 1 से 7 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास 16 दिसंबर, 2021 से फिर से शुरू होंगी, पुणे के मेयर मुरलीधर मोहो ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. Covid-19 महामारी के कारण एरिया में स्कूल बंद थे.

0

सरकार ने क्या गाइडलाइन जारी की है?

स्कूल जाने की अनिवार्यता नहीं है. अगर कोई बच्चा स्कूल जाना चाहता है, तो उसमें उसके माता-पिता की सहमति जरूरी है.

सोशल डिस्टेंसिंग को करना होगा फॉलो और साथ ही मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.

भारत में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 49 हो गए हैं, जिसमें महाराष्ट्र में अब तक इस नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और कर्नाटक में भी नए कोरोनावायरस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×