ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में आज से खुल गए स्कूल, जानिए क्या हैं नियम

Corona की वजह से राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 30% तक पाठ्यक्रम में कटौती का फैसला लिया है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में कमी आने के बाद अब कई राज्य सरकारों ने गाइडलाइन के साथ स्कूल खोल दिए हैं. क्लास 10वीं-12वीं के बाद अब जूनियर क्लास के बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई की शुरुआत हो रही है. एक सितंबर यानी आज से कई राज्य एक से पांचवीं क्लास तो कुछ 6 से 12वीं क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोल रहे हैं. आइए जानते हैं किन राज्यों में आज से बच्चे स्कूल जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली

दिल्ली में आखिरकार आज से 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खुल गए हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के निर्देशनुसार प्राइवेट और सरकारी स्कूलों ने छात्रों को संक्रमण से बचाने के लिए सामाजिक दूरी और कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. हालांकि अगर पेरेंट्स की परमिशन नहीं है तो किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए फोर्स नहीं किया जाएगा.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के दिशा-निर्देश के मुताबिक क्षमता के आधार पर प्रति कक्षा अधिकतम 50 प्रतिशत छात्रों को बुलाया गया है. आपातकालीन उपयोग के लिए अलग क्वारंटीन रूम (Quarantine Room) बनाए गए हैं. साथ ही स्कूलों में दोपहर के भोजन के अवकाश को कम किया गया और खुले क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा छठवीं से लेकर आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए 8 सितंबर से स्कूल खुलेंगे.

उत्तर प्रदेश

यूपी में आज एक सितंबर से क्लास एक से 5वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि सभी स्कूलों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग के अलावा स्कूलों में पढ़ाई दो शिफ्ट में रखी गई है. वहीं ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास का भी है ऑप्शन है.

राजस्थान

राजस्थान (Rajasthan) में भी आज से कक्षाएं शुरू हो गई हैं. कोरोना को काबू में करने के लिए सरकार ने स्कूल को दो शिफ्ट में चलाने का फैसला लिया है. इसमें 9वीं-11वीं के छात्र एक समय पर स्कूल आएंगे, और 10वीं-12वीं को एक समय पर बुलाया जाएगा.

राजस्थान सरकार ने 9वीं और 11वीं के छात्रों को सुबह 7.30 बजे स्कूल बुलाने का आदेश दिया है. जबकि, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स 8 बजे स्कूल पहुंचे हैं. दोनों की छुट्‌टी में भी आधे घंटे का अंतर रहेगा. छात्रों को स्कूल में लंच, पानी की बोतल और अन्य सामान को एक्सचेंज करने नहीं दिया जाएगा. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए क्लास में बिठया जाएगा. स्कूलों की मॉर्निंग असेंबली पर भी रोक जारी रहेगी.

इधर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 30% तक पाठ्यक्रम में कटौती का फैसला लिया है. शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मीडिया से कहा कि लंबे समय से कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा व्यवस्था बे-पटरी हो गई थी. ऐसे में छात्रों और शिक्षकों पर दबाव न बने इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग ने 30% कोर्स में कटौती का फैसला किया है.

हरियाणा

हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में और गिरावट के साथ सरकार ने आज से चौथी और पांचवीं क्लास के लिए सभी स्कूल खुल गए हैं. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार इन कक्षाओं के छात्रों को उनके माता-पिता की सहमति से स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में करीब डेढ़ साल बाद आज स्कूली बच्चों का इंतजार खत्म हुआ. आज से 6वीं से 12वीं तक की सभी क्लासेस शुरू हो गई हैं. क्लास में एक समय पर 50% बच्चे ही मौजूद रह सकते हैं. इसके कारण एक बच्चे को हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ही स्कूल आना होगा. बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की इजाजत जरूरी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×