ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्ताना: PM मोदी ने SCO में पाकिस्तान पर साधा निशाना

मोदी के भाषण के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एससीओ की सदस्यता मिलने पर भारत को बधाई दी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को बातों ही बातों में आतंकवाद के खिलाफ संदेश दिया.

एससीओ की दिन भर चली बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा-

आतंकवाद मानवाधिकार और बुनियादी मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एससीओ का एक अहम हिस्सा है. चाहे मुद्दा कट्टरवाद, आतंकवादियों की भर्ती और उनके ट्रेनिंग या वित्तपोषण का हो. जब तक हम मिलकर ठोस प्रयास नहीं करते हैं, इसका समाधान मुमकिन नहीं है.

पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मंच शेयर कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव की मेजबानी में गुरुवार रात एक कल्चरल प्रोग्राम के दौरान मोदी और शरीफ मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से मिले थे.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एससीओ के प्रयासों की तारीफ करते हुए मोदी ने उम्मीद जताई कि आठ सदस्यों वाला यूरेशियन गुट इस लड़ाई को नई दिशा और मजबूती देगा.

0

भारत और पाकिस्तान को मिली एक साथ मेंबरशिप

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को एक साथ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मेंबरशिप मिल गई. कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों को शुक्रवार को एससीओ की पूर्णकालिक मेंबरशिप मिली.



मोदी के भाषण के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एससीओ की सदस्यता मिलने पर भारत को बधाई दी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की मेंबरशिप को स्वीकार करने के लिए एससीओ के प्रति आभार जताया है.

यह मंच दुनिया की 42 फीसदी आबादी, 20 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और 22 फीसदी क्षेत्र को रिप्रेजेंट करता है. भले ही हम एससीओ के सदस्य आज बने हैं, लेकिन हमारे बीच के संबंध ऐतिहासिक हैं
पीएम नरेंद्र मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरीफ ने दी बधाई

पीएम मोदी के मुताबिक, आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई में एससीओ एक ताकतवर साझेदार होगा.

मोदी के भाषण के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एससीओ की सदस्यता मिलने पर भारत को बधाई दी.

एससीओ के गठन का ऐलान साल 2001 में किया गया था. साल 2005 से ही भारत इसमें प्रेक्षक की भूमिका निभा रहा था.

इस क्षेत्रीय गुट के मेंबर्स में भारत और पाकिस्तान के अलावा, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×