ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह ने तैयार कराई कश्मीर में सक्रिय टॉप-10 आतंकियों की लिस्ट

घाटी से आतंकवाद का होगा सूपड़ा साफ

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर घाटी में सक्रिय दस सबसे खूंखार आतंकियों की लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट घाटी से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने की दिशा में सुरक्षा एजेंसियों की कोशिशों का हिस्सा है.

लिस्ट में सबसे पहला नाम घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख रियाज अहमद नाइकू का है. नाइकू साल 2010 से आतंकी संगठन से जुड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घाटी से आतंकवाद का होगा सूपड़ा साफ

इसके अलावा लिस्ट में श्रीनगर में मोहम्मद अशरक खान, बारामुला में महराज-उद-दीन, श्रीनगर में डॉ सैफुल्ला, कुपवाड़ा में अजाज अहमद मलिक और पुलवामा में एक ही आतंकी संगठन के अर्शीद-उल-हक हैं.

लश्कर-ए-तैयबा से वसीम अहमद उर्फ ओसामा जो शोपियां में ऑपरेट करता है, भी लिस्ट में है. अल बद्र के जावेद अहमद मट्टू के साथ जैश-ए-मोहम्मद के हाफिज उमर और जाहिद शेख का भी नाम लिस्ट में शामिल है.

0
घाटी से आतंकवाद का होगा सूपड़ा साफ

जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने हाल ही में कहा था कि इस साल जम्मू-कश्मीर में 86 आतंकी आतंकवादी गतिविधियों में मारे गए हैं. उन्होंने कहा-

“इस साल, हम अब तक 86 आतंकियों को बेअसर कर चुके हैं. इसके अलावा बीस आतंकियों को पकड़ा गया है. आतंकियों के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा. माता-पिता, शिक्षकों और वरिष्ठ नागरिकों की मदद से कई भटके हुए नौजवान वापस मुख्यधारा में लाए गए हैं.”

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति नियंत्रण में है.

हालांकि, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान घाटी में आतंकियों की घुसपैठ और भारत विरोधी गतिविधियों की कोशिश को एलओसी पार से जारी रखे हुए है. उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×