कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिली एसपीजी सुरक्षा हटे अभी महीना भी नहीं बीता है, कि अब उनकी सुरक्षा में सेंध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, बीते हफ्ते कुछ अज्ञात लोग प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट वाले आवास में घुस गए. बताया जा रहा है कि ये लोग बिना अपॉइंटमेंट के आवास में दाखिल हुए और प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.
प्रियंका गांधी के दफ्तर ने आईजी सीआरपीएफ को लिखी एक चिट्ठी में सुरक्षा में ढील होने का ब्योरा दिया है. बता दें, एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद से प्रियंका गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ संभाल रही है.
बिना अपॉइंटमेंट के अचानक से घर में घुसे लोग
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 26 नवंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट स्थित घर पर सुरक्षा में चूक हुई. अज्ञात लोगों ने उनके आवास में बिना पूर्व जानकारी के प्रवेश किया और उनसे सेल्फी के लिए कहा.
प्रियंका गांधी के दफ्तर ने सीआरपीएफ में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
बीते महीने केंद्र सरकार ने हटा ली थी एसपीजी सुरक्षा
केंद्र सरकार ने पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिवास से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी. एसपीजी की जगह सरकार ने गांधी परिवार को सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई थी.
बता दें, 21 मई, 1991 को लिट्टे आतंकवादियों द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की हत्या के बाद उनके परिवार को एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.
गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)