ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के बेंगलुरु वाले घर की भी सुरक्षा बढ़ी, पुलिस बल तैनात

कर्नाटक सरकार ने दीपिका पादुकोण के बेंगलुरु वाले घर को सुरक्षा देने के लिए वहां पर 24 घंटे पुलिस तैनात कर दिया है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'पद्मावती' फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को लगातार मिल रही धमकियों के बाद बेंगलुरु में उनके घर की सुरक्षा बढ़ा गई है. फिल्म के खिलाफ जारी विरोध के मद्देनजर हाल ही में दीपिका के मुंबई स्थित घर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. अब मंगलवार से उनके बेंगलुरु वाले घर पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता देख दीपिका पादुकोण के घर पर सुरक्षा मुहैया कराई है. अब से उनके घर के बाहर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी. दीपिका तो मुंबई में रहती हैं, लेकिन मूल रूप से वह बेंगलुरु की रहने वाली हैं. बेंगलुरु के इस घर में में उनके पिता प्रकाश पादुकोण, मां उज्ज्वला, छोटी बहन अनीशा और दादी रहती हैं.

इससे पहले करणी सेना की ओर से दीपिका की नाक काटने वाली दी गई धमकी के बाद से महाराष्ट्र सरकार की ओर से दीपिका के मुंबई स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. तब से पुलिस के जवान 24 घंटे उनके घर के बाहर मौजूद हैं. साथ ही फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से 24 घंटे की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

0

बद से बदतर हो रही हैं धमकियां

फिल्म को लेकर राजपूत और कई हिंदुवादी संगठनों के भारी विरोधों के साथ दीपिका और भंसाली को मिलने वाली धमकियों का स्तर भी नीचे गिरता जा रहा है. सोमवार को हरियाणा बीजेपी के नेता कुंवर सूरजपाल सिंह अम्मू ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का 'सिर काटने' वाले को 10 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया था. इसे लेकर जहां एक तरफ उन पर एफआईआर दर्ज हुई, तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी अम्मू को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका को मिला सीएम सिद्दारमैया का साथ

वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने फिल्म का साथ देते हुए इसे रिलीज करने की बात की है. सिद्धारमैया ने ट्विटर पर लिखा है- असहिष्णुता की संस्कृति की निंदा करता हूं, कर्नाटक दीपिका के साथ खड़ा है , वो एक अच्छी कलाकार हैं. मैंने हरियाणा के सीएम से बात की है और उनसे कहा कि जो लोग दीपिका के को धमकी दे रहे हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमल हासन उतरे समर्थन में

एक तरफ 'पद्मावती' के खिलाफ राजनीतिक जगत में अलग-अलग आवाजें उठ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से फिल्म के समर्थन में है. बॉलीवुड के समर्थन के बाद कमल हासन ने ट्वीट कर फिल्म और दीपिका का समर्थन किया है.

मैं चाहता हूं कि दीपिका का सिर...सुरक्षित रहे. उनके शरीर से ज्यादा इसका सम्मान किया जाए. इससे भी ज्यादा उनकी स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए. कई समुदायों ने मेरी फिल्मों का विरोध किया है. किसी भी बहस में अतिवाद निंदनीय है. जागो उत्सवधर्मी भारत. सोचने का समय है. हमने बहुत कुछ कहा, भारत मां की सुनो.”  
कमल हासन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म रिलीज पर भारी पड़ती सियासत

फिल्म को लेकर तेज होते विरोधों के बीच सियासत भी तेज होती जा रही है. बता दें कि यूपी और राजस्थान के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी फिल्म रिलीज ना करने की बात की है. सोमवार को शिवराज सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ कर राष्टमाता पद्मावती के सम्मान के खिलाफ फिल्म में दृश्य दिखाएं जाएंगे तो उस फिल्म का प्रदर्शन मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं होगा.

कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने भी प्रदेश में शांति का हवाला देकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर अपील की थी कि यूपी में फिल्म रिलीज ना की जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×