ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफी रियल: एक्टिविज्म के लिए छात्रों को मिल रहा राजद्रोह का केस

दिल्ली पुलिस ने 13 फरवरी को 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को टूलकिट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13 फरवरी को 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को ‘टूलकिट’ शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने ‘राजद्रोह’ और ‘साजिश रचने’ जैसी गंभीर धाराओं के तहत दिशा को गिरफ्तार किया है.

कोर्ट की कार्यवाही के दौरान दिशा रवि जज के सामने रो पड़ीं. दिशा ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट देव सरोहा को बताया कि टूलकिट उन्होंने नहीं बनाया था, बल्कि किसानों के समर्थन में सिर्फ दो लाइनों को एडिट किया था. हालांकि दिल्ली पुलिस का आरोप है कि दिशा ने टूलकिट को एडिट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस  ने 13 फरवरी को 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को टूलकिट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
देश में कई छात्रों और एक्टिविस्ट पर राजद्रोह के तहत केस दर्ज
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

क्या है टूलकिट मामला?

26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की जांच के दौरान सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के समय टूलकिट मिला था. इस टूलकिट में किसान आंदोलन को लेकर एक प्रायर एक्शन प्लान नाम का सेक्शन था, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि आंदोलन के दौरान क्या करना है.

इस टूलकिट को स्वीडन की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी शेयर किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें