ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में देखें: 133 दिन के बाद कश्मीर में लौटी रौनक

शनिवार को जब कश्मीर के बाजार खुले तो उनमें पैर रखने लायक जगह भी नहीं थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चार महीने बाद पहली बार कश्मीर के बाजारों में रौनक आई है. हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से ही कश्मीर में लगातार हिंसा जारी थी. जिसके बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है. खून-खराबे के बाद शांत हुए कश्मीर में क्विंट ने इस मौके पर कुछ तस्वीरें लीं.

विरोध प्रदर्शनों में हुर्रियत द्वारा शनिवार और रविवार में दो दिनों की छूट देने के बाद बाजारों में इतने लोग आए कि पैर रखने लायक जगह भी नहीं बची.

बुरहान वानी के मारे जाने के एक दिन बाद मतलब 9 जुलाई के बाद पहली बार पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू हुआ.

अलगाववादियों और हुर्रियत के विरोध प्रदर्शनों की वजह से कश्मीर में जिंदगी रुक सी गई थी.

कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों की झड़प में 95 लोगों की मौत हो गई थी.

पेलेट गन्स के उपयोग के चलते 900 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×