ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के खतरे को देखते हुए BMC ने साई अस्पताल को अधिग्रहित किया

साई अस्पताल को स्टाफ के साथ अगले एक महीने के लिए अधिग्रहित किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

धारावी में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए BMC ने 51 बेड और 10 ICU बेड की सुविधा वाले निजी अस्पताल को अधिग्रहित किया है. धारावी में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 5 पर पहुंच चुकी है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है. BMC के अधिकारियों का कहना है-

धारावी में कोरोना का फैलाव रोकने और कोरोना के लक्षण जिनमें, दिखे उनका इलाज जल्द हो सके इसके लिए धारावी के साई अस्पताल को स्टाफ के साथ अगले एक महीने के लिए अधिग्रहित किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे अस्पतालों पर भार कम होगा

BMC का कहना है हॉस्पिटल को अधिग्रहित करने से कस्तूरबा और KEM जैसे दूसरे अस्पतालों पर भार पड़ रहा है उसे कम करने में हमें राहत मिलेगी, दूसरा इस अस्पताल में हाई रिस्क कॉन्टैक्ट मरीज, आइसोलेशन में जिन्हें रखना है उन्हें भी रख सकेंगे, अस्पताल में ICU की सुविधा है उसका भी इमरजेंसी के वक्त फायदा मिल सकता है जी नॉर्थ वार्ड के अतिरिक्त आयुक्त किरण दिघावकर ने बताया की इसके लिए BMC का 30 लाख रुपए खर्चा आया है.

0

क्या धारावी की जनसंख्या को देखते हुए BMC का केवल एक अस्पताल को अधिग्रहित कर काम नहीं चलने वाला है. जानकारी के मुताबिक धारावी में 15 लाख के करीब लोग 613 हैक्टर की जगह में रहते है ऐसे में घनी आबादी होने के कारण कोरोना संक्रमण का डर यहां सबसे ज्यादा है.

1 अप्रैल को धारावी के बलिया नगर में रहने वाले व्यक्ति की मौत हुई थी उनके घर वाले और करीबी लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो अच्छी खबर है लेकिन जहां व्यक्ति का परिवार रहता है उस इलाके को सील कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

433 कोरोना के पॉजिटिव मरीज

मुंबई में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को 103 लोग कोरोना संक्रमित केवल मुंबई में पाये गए है मुंबई में सोमवार दोपहर 12 बजे तक 433 कोरोना के पॉजिटिव मरीज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को भी किया अधिग्रहित

हॉस्पिटल के अलावा BMC ने धारावी के बलिया नगर के पास के स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स को भी अधिग्रहित किया है जहां 300 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिन्हें क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है उन्हें वहां रखा जाएगा. वहीं धारावी में काम करने वाले 5 लोकल डॉक्टर ने भी BMC के साथ मिलकर काम करने का तय किया है.

वार्ड ऑफिसर किरण दीगावकर ने क्विंट को बताया की एक स्थानीय पैथोलॉजी लैब के वर्कर के पांच लोगों की टीम भी इलाके में स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का काम करने के लिए सामने आई है उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर काम शुरू किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×