ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI चीफ चुनने के लिए गुरुवार को मीटिंग, जानें खास बातें

पूर्व निदेशक आलोक वर्मा को 10 जनवरी को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाया गया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तीन सदस्यों की हाई प्रोफाइल कमेटी सीबीआई के नए चीफ की नियुक्ति के लिए गुरुवार को मीटिंग करने वाली है. इस कमेटी में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएम मोदी शामिल हैं.

पूर्व निदेशक आलोक वर्मा को 10 जनवरी को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाया गया और अब नए डायरेक्टर का चुनाव होने जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस कर चुकी है पारदर्शी प्रक्रिया की मांग

सीबीआई के अगले डायरेक्टर के चयन के लिए 24 जनवरी को चयन समिति की बैठक से पहले मंगलवार को कांग्रेस ने कहा था कि नए सीबीआई प्रमुख को चुनने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए. पार्टी का कहना है कि चयन का आधार योग्यता और वरिष्ठता होना चाहिए.

‘‘कांग्रेस की राय स्पष्ट है. सीबीआई डायरेक्टर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील पद है. मोदी जी और बीजेपी ने सीबीआई नामक संस्था को बर्बाद कर दिया है.’’
आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद कांग्रेस

कांग्रेस नेता खड़गे ने मांगी संभावित लिस्ट

कांग्रेस नेता और चयन समिति सदस्‍य मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी से संभावित लोगों की लिस्ट मांगी है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की थी कि वो लिस्ट उनको मीटिंग से 3 दिन पहले मुहैया कराई जाई, मगर वो लिस्ट उन तक पहुंची नहीं.

उससे पहले एक और चिट्ठी लिखकर खड़गे ने अंतरिम सीबीआई के नियुक्ति को ‘असंवैधानिक’ करार दिया था. मल्लिकार्जुन खड़गे ने उस वक्त ये भी मांग की थी कि आलोक वर्मा वाले मामले में विजिलेंस कमेटी की रिपोर्ट को पब्लिक किया जाए.

0

ये 4 हैं संभावित दावेदार

रीना मित्रा: 1983 बैच की रीना मित्रा फिलहाल गृह मंत्रालय में स्पेशल सेक्रेटरी (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने 5 साल तक सीबीआई में काम किया है. अगर मित्रा को सीबीआई प्रमुख नियुक्त किया जाता है, तो वह देश की पहली महिला सीबीआई प्रमुख होंगी.

वाई सी मोदी : योगेश चंद्र मोदी 1984 बैच के असम- मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. मोदी इस वक्त नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं. गुजरात में 2002 में हुए दंगे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त जांच पैनल में वाईसी मोदी शामिल थे और इसी कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दी थी. पीएम मोदी 2002 दंगों के वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

रजनीकांत मिश्रा: ये बीएसएफ डायरेक्टर जनरल 1984 बैच के अधिकारी हैं. मिश्रा पिछले 5 साल से सीबीआई में हैं और इस साल अगस्त में रिटायर होने वाले हैं.

परमिंदर राय: ये 1982 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस हैं, लेकिन वह इसी साल 31 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे. राय इस वक्त स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं, हालांकि राय के पास सीबीआई में काम करने का अनुभव नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×