ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागेश्वर राव या कोई और? CBI डायरेक्टर तय करने के लिए 24 को बैठक 

सिलेक्शन कमेटी की बैठक 24 जनवरी को

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को उनके पद से हटाए जाने के बाद अब 24 जनवरी को सीबीआई के नए चीफ पर फैसला होगा. सेलेक्शन कमिटी की बैठक में यह अहम फैसला लिया जाएगा. सीबीआई में चल रहे विवाद के बाद फिलहाल सीबीआई डायरेक्टर का चार्ज नागेश्वर राव संभाल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेलेक्शन कमिटी का होगा फैसला

जिस तरह सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा पर फैसला लेने के लिए सलेक्शन कमिटी का गठन किया गया था, अब ठीक उसी तरह सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए भी कमिटी का फैसला ही अंतिम होगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली इस सेलेक्शन कमिटी में लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हैं.

0

नागेश्वर राव पर फैसला

सीबीआई के पहले दो पदों पर बैठे अधिकारियों के बीच हुए विवाद के बाद सरकार ने रातोंरात एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त कर दिया था. फिलहाल राव ही सीबीआई डायरेक्टर का कामकाज संभाल रहे हैं. लेकिन उनकी नियुक्ति के खिलाफ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अगले हफ्ते इस पर सुनवाई हो सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले सुप्रीम कोर्ट का कोई फैसला आता है, या फिर सेलेक्शन कमिटी किसे सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई में क्या हुआ अब तक?

  • सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और डिप्टी डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच विवाद शुरू हुआ
  • दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर करप्शन के आरोप लगाए
  • केंद्र सरकार ने रातोंरात दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेजकर एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया
  • सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए आलोक वर्मा
  • सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर बहाल किया
  • दो दिन बाद पीएम मोदी, जस्टिस सीकरी और मल्लिकार्जुन खड़गे की सलेक्शन कमिटी ने वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटा दिया
  • एम नागेश्वर राव को एक बार फिर सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त कर दिया गया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×