ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजशेखरन का निधन, येदियुरप्पा ने जताया शोक

उनके परिवार में पत्नी गिरिजा राजशेखरन, दो बेटे और दो बेटियां हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वी राजशेखरन का सोमवार को बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 91 साल के थे. राजशेखरन के पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके परिवार में पत्नी गिरिजा राजशेखरन, दो बेटे और दो बेटियां हैं. कृषि विशेषज्ञ और ग्रामीण विकास मामलों के सलाहकार राजशेखरन का जन्म रामनगर जिले के मारलावाड़ी में 12 सितंबर, 1928 को हुआ था.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि विधान पार्षद, सांसद और केंद्रीय मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके राजशेखरन सादगी और विनम्रता के धनी नेता थे और बेहद परिपक्व थे.

येदियुरप्पा ने कहा,

0
‘‘पूर्व मुख्यमंत्री एस निजलिंगप्पा के दामाद श्री राजशेखरन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर अच्छी पकड़ थी और उन्होंने ग्रामीण विकास पर अध्ययन के लिए एक संस्थान बनाया था’’

मुख्यमंत्री ने कहा,

‘‘उन्होंने लोकसभा में कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें मूल्यों पर आधारित राजनीति करने के लिए जाना जाता था और उन्होंने केंद्रीय राज्य योजना एवं सांख्यिकी मंत्री के तौर पर भी सेवाएं दी थीं.’’

येदियुरप्पा ने राजशेखरन की आत्मा की शांति और उनके परिवार और समर्थकों को इस क्षति को सहने की ताकत देने की प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें: धारावी में आज एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, चार नए मामले आए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×