ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडिटर्स गिल्ड की पहली चुनी हुईं अध्यक्ष बनीं सीमा मुस्तफा 

चुनाव से पहले शेखर गुप्ता इसके अध्यक्ष थे

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने इतिहास का पहला चुनाव 16 अक्टूबर को कराया. ये चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और ट्रेजरर के पदों के लिए हुआ था. इन चुनावों के नतीजे 17 अक्टूबर को सामने आए. वरिष्ठ पत्रकार सीमा मुस्तफा एडिटर्स गिल्ड की पहली चुनी हुईं अध्यक्ष बन गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, दिल्ली स्थित हार्डन्यूज मैगजीन के एडिटर संजय कपूर को महासचिव चुना गया है. इससे पहले तक एडिटर्स गिल्ड में इन पदों पर नियुक्ति आम सहमति के जरिए होती आई है.

कौन, किस पद के लिए खड़ा था?

चुनाव में गिल्ड के कुल 140 सदस्यों ने वोट डाला था. सीमा मुस्तफा के खिलाफ एमडी नालापत ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा. सीमा को 87 और नालापत को 51 वोट मिले.

महासचिव पद के लिए संजय कपूर के सामने ANI की स्मिता प्रकाश थीं. प्रकाश को 140 में से सिर्फ 50 वोट ही मिले.

ट्रेजरर पद के लिए द कारवां के अनंत नाथ की ही वैध उम्मीदवारी थी.

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया देश के एडिटोरियल लीडर्स की सबसे बड़ी संस्था है. चुनाव से पहले शेखर गुप्ता इसके अध्यक्ष थे. गिल्ड का काम सत्ता से सच कहना और सरकार की ज्यादतियों की आलोचना करना है.  

आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सदस्यों का कहना है कि एडिटर्स गिल्ड का चुनाव कराना मीडिया के अंदर असहमति को दर्शाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×