ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीनियर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील का केंद्र के प्रोजेक्ट से इस्तीफा

पिछले साल दिसंबर में INSACOG गठित किया गया ताकि देश में कोविड के नए स्ट्रेन से फैल रहे संक्रमण पर नजर रखी जा सके.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीनियर वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील ने केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए फोरम INSACOG के चीफ एडवाइजर के पद से इस्तीफा दे दिया है. इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नाम का ये फोरम यूके में B117 वेरिएंट सामने आने के बाद बनाया गया था, ये वेरिएंट उस वक्त ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा था. ऐसे में पिछले साल दिसंबर में INSACOG गठित किया गया ताकि देश में कोविड के नए स्ट्रेन से फैल रहे संक्रमण पर नजर रखी जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर शाहिद जमील ने ये पद क्यों छोड़ा है लेकिन सूत्र इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि सरकार की कोविड से जुड़ी नीतियों के शाहिद जमील आलोचक रहे हैं.हाल ही में जमील ने न्यू यॉर्क टाइम्स के लिए एक आर्टिकल लिखा था. इस आर्टिकल में भी जमील ने सरकारी नीतियों पर सवाल उठाए थे और लिखा था कि ऐसी नीतियों का असर वैज्ञानिकों पर पड़ रहा है.

बता दें कि शाहिद जमीलअशोका यूनिवर्सिटी में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के वायरोलॉजिस्ट और डायरेक्टर हैं. वो वेलकम ट्रस्ट DBT इंडिया अलाएंस के CEO भी रह चुके हैं, जमील को हेपेटाइटिस E वायरस पर रिसर्च के लिए जाना जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×