ADVERTISEMENTREMOVE AD

SII की भारत के बाहर वैक्सीन प्रोडक्शन की योजना: रिपोर्ट

सीरम इंस्टीट्यूट AstraZeneca वैक्सीन को Covishield के नाम से बनाता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना वायरस के मामलों में भयंकर तेजी देखने को मिल रही है. 1 मई को रिकॉर्ड 4 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 3500 से ज्यादा मौतें हुई हैं. देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम धीमी रफ्तार पर चल रहा है. कई राज्यों ने वैक्सीन न होने की शिकायत की है. अब खबर आई है कि सीरम इंस्टीट्यूट (SII) दूसरे देशों में भी वैक्सीन प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बना रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने द टाइम्स से कहा कि कंपनी दूसरे देशों में AstraZeneca वैक्सीन बनाने की योजना पर काम कर रही है.  

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट AstraZeneca वैक्सीन को Covishield के नाम से बनाता है. कंपनी के प्रोडक्शन में भारी कमी आ गई है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों से वैक्सीन कमी की शिकायतें आ रही हैं. इसके अलावा पूनावाला ने कई और देशों में वैक्सीन सप्लाई का समझौता भी किया था.

द टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अदार पूनावाला ने कहा, "अगले कुछ दिनों में एक ऐलान होने वाला है." 30 मई को द टाइम्स में पूनावाला का इंटरव्यू छपा है.

प्रोडक्शन बढ़ाएगा SII

अदार पूनावाला ने पिछले हफ्ते कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट जुलाई तक अपना मासिक आउटपुट 100 मिलियन डोज तक कर देगा. पहले ऐसा करने के लिए मई अंत की टाइमलाइन बताई थी.

द टाइम्स के मुताबिक, पूनावाला ने उम्मीद जताई है कि अगले छह महीनों में SII की प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.5 बिलियन से 3 बिलियन डोज सालाना हो जाएगी. पूनावाला ने टाइम्स को बताया कि ब्रिटेन के भारत को रेड लिस्ट में डालने से पहले वो लंदन गए थे.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यों के पास वैक्सीन नहीं

राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्य पिछले कुछ दिनों से लगातार कहते आए हैं कि वो 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं पर पाएंगे. इन राज्यों की दलील थी कि वैक्सीन का स्टॉक नहीं है और सीरम इंस्टीट्यूट ने 15 मई तक का इंतजार करने को कहा है.

इसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों ने भी वैक्सीन न होने की शिकायत की. पहले केंद्र ने इस दावे को झुठलाया, लेकिन अब मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर ने भी कोविड टीकाकरण अभियान पर रोक लगा दी है. यूपी सिर्फ 7 जिलों में सबके लिए वैक्सीन अभियान शुरू करेगा. मतलब कि बीजेपी शासित या बीजेपी गठबंधन वाले राज्यों में भी वैक्सीन की कमी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×