ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में कांग्रेस के 7 MP सस्पेंड,पार्टी ने कहा-तानाशाही चलती है

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दी थी कई बार हिदायत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के 7 सांसदों को सदन से सस्पेंड कर दिया गया है. ये सांसद हैं-गौरव गोगोई, पीएन प्रथापन, डीन कुरियाकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बैनी बेंथम, गुरुजीत सिंह औजला.

इन सांसदों पर कार्रवाई के समय स्पीकर की कुर्सी पर मीनाक्षी लेखी मौजूद थीं. सांसदों को पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सांसदों पर ये कार्रवाई अनुशासनहीनता के आधार पर की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक, ये सांसद स्पीकर के चेयर पर पेपर फेक रहे थे.

उन्होंने अनुशासनहीनता और घमंड की हद पार कर दी. ये सांसद स्पीकर चेयर पर पेपर फेंक रहे थे. ये निंदनीय है.

इस कार्रवाई पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी खासा नाराज नजर आए.

उन्होंने कहा कि यहां तानाशाही चलती है, ये नहीं चाहते कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा हो. हम सब ने विरोध किया था. मैंने भी विरोध किया था,ये लोग मुझे क्यों नहीं निलंबित करते.

बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को भी विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की. बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही विपक्षी सदस्य दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, जिससे दोनों सदनों की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.

इसके पहले भी कई बार लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को हिदायत दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×