ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 27 सालों में आज सबसे सर्द सुबह

मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और तेज सर्द हवा चलने की संभावना जताई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने सर्दी और बढ़ा दी है. वहीं राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार की सुबह 27 सालों में सबसे सर्द सुबह रही. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पारा नीचे है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश समेत यूपी का अधिकांश मैदानी इलाका ठंड की चपेट में है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और तेज सर्द हवा चलने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.

प्रदूषण नहीं हुआ कम

सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण का भी कहर जारी है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर 260 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 श्रेणी में ‘खराब’, 51-100 में ‘संतोषजनक’, 101-300 में ‘मध्यम’, 201-300 में ‘खराब’, 301-400 में ‘बेहद खराब’ और 401-500 में ‘गंभीर’ माना जाता है, वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री सेल्सियस कम था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×