ADVERTISEMENTREMOVE AD

मशहूर बिजनेसमैन और निवेशक महेश मूर्ति पर यौन शोषण का केस दर्ज

स्टार्ट-अप में निवेश करने वाले मशहूर बिजनेसमैन महेश मूर्ति पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्टार्टअप गुरु के नाम से मशहूर और नया कारोबार शुरू करने वाले लोगों को आर्थिक मदद मुहैया करवाने वाले बिजनेसमैन और 'एंजल इन्वेस्टर' महेश मूर्ति पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है. पिछले साल अप्रैल में महेश मूर्ति पर दिल्ली की एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे और राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई धाराओं में मामला दर्ज

मुंबई के बांद्रा में पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद पिछले साल 29 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की थी. पेशे से लेखिका एक महिला ने अप्रैल 2017 में मूर्ति के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां करने के साथ-साथ अश्लील इशारे करने और गलत तरीके से छूने की शिकायत दर्ज की थी.

आयोग ने इस तरह की और भी शिकायतें मिलने पर महाराष्ट्र डीजीपी को नवंबर में इस बारे में सूचित किया था. पुलिस के मुताबिक, मूर्ति पर दर्ज की गई एफआईआर में आईटी एक्ट की धारा 67 भी लगाई गई है. इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित करने और फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.

स्टार्ट-अप में निवेश करने वाले मशहूर बिजनेसमैन महेश मूर्ति पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है.
महेश मूर्ति जाने-माने बिजनेसमैन और निवेशक हैं 
(फोटो: फेसबुक)  
0

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जारी किया बयान

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि दिल्ली की एक महिला की शिकायत दर्ज करने के बाद आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया, क्योंकि पहले भी महेश मूर्ति के खिलाफ इस तरह की शिकायतें सामने आई थीं.आयोग ने डीजीपी से मामले में दखल देकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई करने की गुजारिश की है. आयोग का कहना है कि यह मामला महिलाओं के खिलाफ अपराध के साथ ही साइबर कानूनों के उल्लंघन का भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2004 की है घटना

अप्रैल 2017 में लेखिका रश्मि बंसल ने अपनी किताब के विमोचन से पहले महेश मूर्ति पर आरोप लगाते हुए कहा था कि साल 2004 में एक कैफे में मूर्ति ने उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी, लेकिन तब उन्होंने इस बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई.

ये कहानी साल 2004 की है. मुंबई में मोचा कैफे में एक मुलाकात के दौरान महेश मूर्ति ने अपने उस किस्म के वैवाहिक संबंध के बारे में बात करनी शुरू कर दी, जिसमें पति और पत्नी एक-दूसरे की सहमति से किसी और से संबंध बनाने पर राजी होते हैं. वह मेरे सामने बैठे थे, लेकिन फिर उठकर मेरे पास आकर बैठ गए. इसके बाद वो मेरी ओर झुक गए और फिर उन्होंने मुझे गलत ढंग से छुआ.
रश्मि बंसल, पिछले साल पीटीआई को दिया गया एक इंटरव्यू  
स्टार्ट-अप में निवेश करने वाले मशहूर बिजनेसमैन महेश मूर्ति पर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है.
महेश मूर्ति पर पहले भी कई महिलाओं ने अश्लील भाषा में बात करने के आरोप लगाए हैं 
(फोटो: फेसबुक)  

हालांकि तब मूर्ति ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह झूठ बताकर खारिज कर दिया था, और कहा था कि यह मेरा अपमान करने का एक सुनियोजित तरीका है, मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा. बता दें कि महेश मूर्ति पर इससे पहले भी कई महिलाओं ने अश्लील और अभद्र भाषा में बात करने के आरोप लगाए हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×