ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग में गोली चलाने वाला शख्स कौन? फायरिंग के बाद क्या बोला

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले को वक्त रहते पुलिस ने दबोचा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जामिया इलाके में फायरिंग के बाद अब शाहीन बाग में भी एक शख्स ने गोलियां चलाई हैं. इस शख्स ने प्रदर्शन वाली जगह से कुछ ही दूरी पर हवा में फायरिंग शुरू कर दीं. लेकिन इससे पहले कि वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देता, पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस शख्स का नाम कपिल गुर्जर बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल गुर्जर नाम का ये शख्स शाम करीब 4 बजे शाहीन बाग इलाके में पहुंचा और इसके कुछ ही देर बाद उसने पिस्तौल से गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है. इसने अपनी पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग की.

गोली चलाने के बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मीडिया वाले उसके करीब आए तो उसने कहा कि- आरोपी ने जय श्री राम का नारा लगाने के बाद कहा कि “हमारे देश में ऐसा नहीं हो सकता है. हमारा देश हिंदू राष्ट्र है. इस देश में सिर्फ हिंदुओं की ही चलेगी”

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि इस शख्स ने गोलियां क्यों चलाई और ये किसके कहने पर यहां आया था.

अफरा-तफरी का माहौल

शाहीन बाग में गोली चलने की इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये गोली कहां से चली है. गोली चलने के बाद कई लोग यहां जमा हुए हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर शख्स ने यहां क्यों गोलियां चलाईं.

क्या बोली दिल्ली पुलिस

इस गोलीबारी की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा,

“करीब साढ़े चार बजे एक शख्स शाहीन बाग के रोड नंबर 13 में हवाई फायरिंग करते हुए आया. जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. उसे अब हिरासत में ले लिया गया है. वो अपना नाम कपिल बता रहा है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने देसी पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग की. उसके खिलाफ एफआईआर दायर की जा रही है. हम प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर खड़े रहते हैं. हम कई बार शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को भी बता चुके हैं कि यहां पर कोई घटना हो सकती है, इसीलिए वो जल्द इसे खत्म करें. या अन्य स्थान पर प्रदर्शन करें.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×