ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद पर अखाड़ा परिषद का यू-टर्न, पीड़ित लड़की पर उठाए सवाल

परिषद ने कहा- संतों की छवि धूमिल करने का यह बड़ा षड्यंत्र

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहजहांपुर में अपने ही कॉलेज की एक स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न मामले में सजा काट रहे चिन्मयानंद पर अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने यू-टर्न ले लिया है. हिंदू संतों की इस सर्वोच्च संस्था ने अब बीजेपी नेता चिन्मयानंद का समर्थन करने का फैसला लिया है. इससे पहले कहा गया था कि अक्टूबर में होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक में चिन्मयानंद को संत समुदाय से बाहर कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि ने अब कहा है कि वो चिन्मयानंद को समर्थन देना जारी रखेंगे. यहां तक कि उन्होंने पीड़ित लड़की पर ही सवाल खड़े कर दिए. अपने इस यू-टर्न पर महंत ने कहा,

“चिन्मयानंद के साथ अन्याय हुआ है. संतों की छवि धूमिल करने का यह बड़ा षड्यंत्र है और इस समय हम चिन्मयानंद को अकेला नहीं छोड़ेंगे. लगता है, वीडियो बनाए जाते समय चिन्मयानंद को कई मादक पदार्थ खिला दिया गया था. इस मामले में कानून की छात्रा की संदिग्ध भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.”
0

रंगदारी मामले के बाद लिया फैसला

दरअसल अखाड़ा परिषद ने ये यू-टर्न लड़की और उसके साथियों के रंगदारी मांगने वाले मामले के बाद लिया. अचानक फैसला बदलने पर महंत ने कहा कि लड़की और उसके साथियों के रंगदारी मांगे जाने वाला वीडियो सार्वजनिक होने के बाद संतों ने फैसला लिया कि इस मामले को चिन्मयानंद को फंसाने का षड्यंत्र माना जाए. नरेंद्र गिरि ने कहा, "अब हम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की हरिद्वार में होने वाली बैठक में चिन्मयानंद का समर्थन करने की घोषणा करेंगे. वह इस मसले को कानूनी तरीके से सुलझाने में सक्षम हैं, लेकिन हम सामाजिक स्तर पर उन्हें समर्थन देते रहेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में गृह राज्यमंत्री रहे चिन्मयानंद को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 20 सितंबर को शाहजहांपुर स्थित उनके आश्रम से गिरफ्तार किया था. कानून की एक छात्रा ने उन पर यौनाचार व प्रताड़ना का आरोप लगाया है. लड़की ने चिन्मयानंद का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हालांकि पुलिस ने पीड़ित लड़की को भी 25 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया. लड़की पर चिन्मयानंद से करोड़ों रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है. दोनों इस समय शाहजहांपुर जेल में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×