ADVERTISEMENTREMOVE AD

शकुंतला देवी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले 20 साल के नीलकंठ भानु से मिलिए

भानु ने शकुंतला देवी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर’ का खिताब अपने नाम किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद के 20 वर्षीय नीलकांत भानु प्रकाश ने मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है. ये चैंपियनशिप हाल ही में लंदन में माइंड स्पोर्ट्स ओलिंपियाड में आयोजित हुई थी. इसी के साथ भानु ने शकुंतला देवी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 'सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर' का खिताब अपने नाम किया है.

भानु दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से मैथ्स में ग्रेजुएट हुए हैं. भानु की शुरुआत से मैथ्स में रुचि थी और उन्होंने अपनी स्किल को और निखारने के लिए SIP एबेकस प्रोग्राम में दाखिला लिया. वो 2013 में इंटरनेशनल एबेकस चैंपियन और 2011 और 2012 में नेशनल एबेकस चैंपियन बने थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप एक सालाना प्रतियोगिता है, जिसमें तरह-तरह के मेंटल स्किल और माइंड स्पोर्ट्स होते हैं. ये साल 1997 से शुरू हुई थी. ये पहली बार है जब महामारी की वजह से प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई है. भानु ने यूके, जर्मनी, ग्रीस जैसे 13 देशों के 30 प्रतियोगियों के साथ हिस्सा लिया था. वो दूसरे नंबर पर आए लेबनान के प्रतियोगी से 65 पॉइंट आगे थे.

शकुंतला देवी कौन हैं?

शकुंतला देवी 'ह्यूमन कंप्यूटर' के नाम से मशहूर हैं, वो मुश्किल से मुश्किल मैथ्स की कैलकुलेशन आसानी से कर लेती थीं. शकुंतला देवी पर बनी फिल्म हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें विद्या बालन ने लीड किरदार निभाया था.

दुनियाभर में अपना टैलेंट दिखाने वालीं शकुंतला देवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. 18 जून, 1980 का वो दिन, जब उन्होंने केवल 28 सेकेंड्स में एक मुश्किल मैथ्स प्रॉब्लम को सॉल्व किया था. लंदन के प्रतिष्ठित इंपीरियल कॉलेज के कंप्यूटर डिपार्टमेंट ने कुछ नंबर्स उठाकर उनसे एक मल्टीप्लिकेशन सवाल पूछा- 7,686,369,774,870 x 2,465,099,745,779 कितना होता है. इस कठिन सवाल का जवाब उन्होंने केवल 28 सेकेंड में दे दिया. सबसे हैरान की बात ये थी कि इस 28 सेकेंड में वो समय भी शामिल था, जिसमें उन्होंने 26 डिजिट का जवाब (18,947,668,177,995,426,462,773,730) पढ़कर सुनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×