ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: शामली मर्डर केस में SP की सफाई- पुलिस के सामने नहीं हुई हत्या

एसपी ने युवक को डायल 100 वैन से खींचने के बाद पीट-पीटकर मार डालने की खबरों को किया खारिज

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या के मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने सफाई दी है. एसपी अजय कुमार ने पुलिस के सामने हत्या की बात को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की डायल 100 की गाड़ी से खींचकर युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम को झिंझाना थाना क्षेत्र के हथछोया के एक ग्रामीण ने डायल 100 को फोन पर खबर दी कि राजेंद्र नाम का व्यक्ति शराब पीकर उनके घर के बाहर हंगामा कर रहा है. सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और राजेंद्र को पकड़कर ले जाने लगी, इसी दौरान भीड़ हावी हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना का वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. करीब 1 मिनट 36 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स पुलिस की डायल 100 वैन में बैठा नजर आ रहा है. वैन में एक पुलिसकर्मी भी दिख रहा है, जिसने उस शख्स को पकड़ रखा है.

वीडियो में वैन के आसपास जुटी भीड़ का शोर भी सुनाई दे रहा है. इसी दौरान वैन के बाहर खड़ा एक शख्स वैन में बैठे शख्स को पीटते हुए बाहर खींच लेता है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में बताया जा रहा है, ‘शामली में डायल-100 की गाड़ी में एक युवक को पहले पुलिस ने पीटा और फिर भीड़ ने. इतना पीटा कि बेचारे के प्राण निकल गए. बाद में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और 2 वर्दीवाले सस्पेंड कर दिए. एक बेगुनाह जिंदगी की कीमत रामराज्य में केवल इतनी ही है.’

मामले में क्या कार्रवाई हुई?

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. वीडियो सामने आने के बाद शामली के एसपी अजय कुमार ने डायल 100 वैन पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही होमगार्ड के निलंबन की सिफारिश उनके कमांडेंट को भेजी गई है.

फिलहाल, ये मामला अब लखनऊ तक पहुंच गया है. डीजीपी मुख्यालय ने भी इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.

घटना में एक आरोपी गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने के मुताबिक, मृतक की पहचान राजेन्द्र (28) के तौर पर हुई है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148,, 149 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात शराब पीते समय राजेन्द्र और रिफू के बीच विवाद हुआ था. उन्हें आशंका है कि संभवत: इसी विवाद के कारण राजेन्द्र की हत्या हुई हो. पुलिस ने बताया कि गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और तनाव कम करने के लिये अतिरिक्त कर्मी तैनात किये गये हैं. इस बीच नाराज स्थानीय लोगों ने थाना भवन रोड जाम किया और राजेन्द्र के शव को खुले में रखकर न्याय की मांग की. बाद में पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थिति को काबू में किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी बोले- पुलिस के सामने नहीं हुई हत्या

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. उधर, शामली पुलिस ने इस मामले में अपनी सफाई आई है. जिले के एसपी का कहना है कि पुलिस के सामने हत्या नहीं हुई है.

शामली पुलिस के ट्विटर हैंडल से जारी किए गए प्रेस नोट में कहा गया है, ‘डायल 100 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पीट-पीटकर की गई हत्या’ यह तथ्य अपुष्ट एवं भ्रामक है. डायल 100 के कर्मियों की कार्यवाही में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आ रही है, जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है.’

पुलिस के मुताबिक, ‘हत्या का आरोप इस घटना के करीब दो घंटे बाद सामने आया है, जिसमें मृतक के परिजनों ने गांव के ही 6 लोगों को नामजद किया है. इनमें से मुख्य अभियुक्त को पुलिस की सक्रियता के चलते यथाशीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की गिरफ्तारियों के लिए भी 5 टीमें गठित की गई हैं.’ पुलिस का कहना है कि पूरी घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×