ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में सोनिया-पवार की होगी मुलाकात, शिवसेना पर होगी साफ बात

शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन पर इस मुलाकात के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में मचे सियासी तूफान के बीच शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच दिल्ली में अहम मुलाकात हो सकती है. क्विंट को शरद पवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि चार या पांच नवंबर को राजनीतिक हालात पर फैसला लेने के लिए दोनों नेता मिलेंगे.

कांग्रेस ने चार नवंबर को देश भर के विपक्षी दलों की दिल्ली में एक मीटिंग भी बुलाई है. इसमें पार्टी अपने दस दिन के लिए होने वाले विरोध प्रदर्शन पर इन पार्टियों से समर्थन मांगेगी. कांग्रेस आर्थिक मंदी, कृषि संकट, बेरोजगारी और RCEP के मुद्दे पर प्रदर्शन करने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
माना जा रहा है इस मीटिंग में भी शरद पवार की सोनिया गांधी से मुलाकात हो सकती है.

कांग्रेस के भीतर से भी शिवसेना से गठबंधन के लिए आवाजें उठ रही हैं. सांसद और राज्य के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई ने खत लिखकर सोनिया गांधी से शिवसेना के साथ गठबंधन की मांग की है.

शिवसेना-बीजेपी के बीच बढ़ती जा रही है खाई

बता दें महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सत्ता बंटवारे को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है. शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात भी की थी.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर भी सरकार बना सकती है. बीजेपी और शिवसेना की तरफ से एक-दूसरे पर इस वक्त जुबानी हमले भी जारी हैं. शिवसेना सत्ता में आधी भागीदारी को लेकर अड़ी हुई है. इसके तरह कैबिनेट में आधे मंत्रीपद और ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की पार्टी मांग कर रही है.

वहीं सीएम फडणवीस साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री पद पर कोई समझौता नहीं होगा. शिवसेना के मुताबिक चुनाव से पहले बीजेपी ने आधी भागीदारी का वायदा किया था. हालांकि बीजेपी ने इससे इंकार किया है.

पढ़ें ये भी: वरिष्ठ नेता का सोनिया को खत:शिवसेना-NCP के साथ सरकार बनाए कांग्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×