ADVERTISEMENTREMOVE AD

MVA गठबंधन में अनबन के बीच शरद पवार-उद्धव ठाकरे की मुलाकात

विवादों के बाद पवार और उद्धव के बीच ये पहली मुलाकात है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके घर वर्षा पर मुलाकात की. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री जीतेंद्र अवहद, गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और आदित्य ठाकरे भी इस बैठक में शामिल हुए. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की विवादित बयानबाजी और बीजेपी-शिवसेना के फिर से साथ आने की चर्चा के बाद पवार और उद्धव के बीच ये पहली मुलाकात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच महाविकास अघाड़ी की मौजूदा सरकार और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि इस बैठक के बाद फिर एक बार संजय राउत ने कहा कि एमवीए सरकार पांच साल तक चलेगी. इसे कोई नहीं तोड़ सकता.

हाल ही में जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने आने वाले चुनावों में एकला चलो रे का नारा दिया था तो सीएम ठाकरे ने अपने ही अंदाज में उसका जवाब दिया. उद्धव ने कांग्रेस को उनकी ताकत का एहसास दिलाते हुए कहा था कि अकेले लड़ने की बात करोगे तो लोग जूते से मारेंगे. ये विवाद खत्म होता कि अब एनसीपी और शिवसेना आमने-सामने आ गए हैं.

0

कांग्रेस और शिवसेना की बीच जारी बयानबाजी के बाद सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एनसीपी को झटका दिया था. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शरद पवार (Sharad Pawar) की मौजूदगी में लिए गए एक फैसले को स्थगित कर दिया. दरअसल एमसीपी के मंत्री ने कैंसर मरीजों के परिवार को अस्थाई रूप से आवास देने का फैसला किया था. लेकिन शिवसेना के स्थानीय विधायक की शिकायत पर उद्धव ठाकरे ने उसे रोक दिया. इस फैसले के बाद एक बार फिर महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में टकराव ने जोर पकड़ लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×