ADVERTISEMENTREMOVE AD

शत्रुघ्न सिन्हा बोले-पीएम मोदी के चाय बेचने की बात सिर्फ स्टंट है

सिन्हा ने कहा- ‘आडवाणी कैंप का था इसलिए नहीं बनाया गया मंत्री’

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय बेचने वाली बात को सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया है. सिन्हा एबीपी न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में बात कर रहे थे. इस दौरान नीतीश ने मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने स्मृति ईरानी को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर भी तंज कसा. वहीं ये भी बताया कि उन्हें मोदी सरकार में मंत्री क्यों नहीं बनाया गया.

सरकार पर लगातार हमलावर रहने के सवाल पर सिन्हा ने कहा कि उनका मोदी से कोई विरोध नहीं है, विरोध सिर्फ मुद्दों को लेकर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मोदी ने चाय नहीं बेची, चाय बेचने की बात सिर्फ स्टंट'

शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'सब कहते हैं कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन गया. लेकिन ये कोई नहीं जानता कि उन्होंने कहां और कब चाय बेची? ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए स्टंट है.'

0

‘आडवाणी कैंप का था इसलिए नहीं बनाया गया मंत्री’

शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि वह पीएम मोदी का विरोध क्यों करते हैं? इस पर सिन्हा ने कहा कि उनका विरोध पीएम मोदी से नहीं बल्कि मुद्दों से है. उन्होंने कहा, 'मैं आडवाणी कैंप से था, शायद इसीलिए मंत्री नहीं बनाया गया. इसके अलावा उन्हें मंत्री न बनाए जाने की और कोई वजह नजर नहीं आती.’ सिन्हा ने उन्हें मंत्री न बनाए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि उनका रिकॉर्ड और परफॉर्मेंस दोनों अच्छे थे, लेकिन फिर भी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया.

सिन्हा ने कहा कि सिर्फ इतना कहने से काम नहीं चलेगा कि प्रधानमंत्री का अपना विशेषाधिकार है. अगर विशेषाधिकार है तो क्या वह किसी टीवी एक्ट्रेस को सीधा एचआरडी मिनिस्टर बना देंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लोग नोटबंदी पर बोलने से मना करते हैं, कहते हैं कि आप कैसे बोल सकते हैं, आप फिल्मों से हैं, आपको क्या अनुभव है...और एक वकील बाबू, फाइनेंस की इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर सकते हैं...एक तथाकथित, चाय बेचने वाला, हालांकि उन्होंने कभी चाय नहीं बेची... मैं जानता हूं, वो सिर्फ पब्लिसिटी का एक हिस्सा है. लेकिन तथाकथित चाय बेचने वाला कहां से कहां पहुंच सकता है तो फिर मैं यहां से वहां (मंत्री पद) तक क्यों नहीं पहुंच सकता.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ

शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी के अंदर जबरदस्त परिपक्वता आई है. एक साल के भीतर वह पार्टी की परफॉर्मेंस सुधारने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत दर्ज कराई, इसका श्रेय राहुल गांधी को ही जाता है.

बीजेपी छोड़ने के सवाल पर सिन्हा ने कहा कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगे. बीजेपी चाहे तो उन्हें पार्टी से निकाल सकती है. आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, यशवंत सिन्हा, ममता बनर्जी जैसे कई दिग्गज नेता उनसे संपर्क में हैं. सिन्हा ने बताया कि ये लोग चाहते हैं कि वह उनके साथ चुनाव लड़ें. सिन्हा ने कहा कि अभी वह ये तो नहीं कह सकते कि किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन इतना तय है कि पहली पसंद के तौर पर वह पटना साहिब से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×