बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को अब बिहार के पटना एयरपोर्ट पर वीआईपी एंट्री नहीं मिलेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शत्रुघ्न सिन्हा से वीआईपी सुविधा वापस ले ली है. अब उन्हें आम यात्रियों की तरह ही हवाई यात्रा करनी होगी. अब उनकी गाड़ी सीधे विमान तक नहीं जाएगी. इतना ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा को अब पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से भी गुजरना होगा.
पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने सोमवार को कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को अपना वाहन अंदर तक लाने के अलावा सुरक्षा जांच से छूट प्राप्त थी.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा-
‘‘शत्रुघ्न सिन्हा को एक अवधि के लिए ये सुविधाएं प्राप्त थीं, जो इस साल जून में समाप्त हो गईं. उस अवधि को बढ़ाने के लिए अब तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.’
वह पूर्व केंद्रीय मंत्री को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे.
वीआईपी ट्रीटमेंट वापस लिये जाने के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा एयरपोर्ट पर आम यात्री की तरह ही जनरल गेट से एंट्री करेंगे और बाहर निकलेंगे.
मोदी सरकार के आलोचक हैं शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा में पटना साहिब सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह पिछले कुछ समय से केंद्र की मोदी सरकार और मौजूदा बीजेपी नेतृत्व की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
ऐसी अटकलें है कि अगर बीजेपी पटना साहिब से किसी अन्य उम्मीदवार को अगले साल लोकसभा चुनाव में उतारती है तो सिन्हा किसी अन्य दल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि पिछले साल राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी एयरपोर्ट पर वीआईपी ट्रीटमेंट की विशेष सुविधा वापस ले ली गई थी. इसके बाद से लालू भी आम यात्री की तरह ही हवाई यात्रा करते हैं.
जुलाई 2017 में लालू प्रसाद यादव की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से वीआईपी सुविधा वापस लिए जाने के बाद पार्टी स्तर पर काफी बवाल मचा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)