ADVERTISEMENTREMOVE AD

शत्रुघ्न सिन्हा को जल्द लोकसभा चुनाव की आहट! विपक्ष पर उमड़ा प्यार

बीजेपी पर शत्रुघ्न सिन्हा का अविश्वास लेकिन कांग्रेस पर बढ़ा विश्वास

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के बागी सांसद शत्रघ्न सिन्हा ने जल्द लोकसभा चुनाव के संकेत दिए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक की ट्वीट में अपनी ही सरकार को फटकार लगाई और कांग्रेस नेताओं की जमकर तारीफ कर डाली.

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया

बहुत से लोगों को लगता है कि मौजूदा सत्र संसद का आखिरी सत्र हो सकता है. हालांकि मैं तो यही उम्मीद और प्रार्थना करूंगा कि ये लोकसभा अपना कार्यकाल पूरा करे. संसद का कामकाज ठप होने से लेकर कई अहम गतिविधियां चल रही हैं जो विपक्ष के लिए विन विन हालात हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने से तकरार, परायों पर प्यार

शत्रुघ्न सिन्हा का विपक्ष के लिए उदार और अपनी सरकार को फटकार वाला रुख नया नहीं है. वो कई सालों से मोदी सरकार से नाराज चल रहे हैं और समय समय पर ट्वीट और बयान के जरिए अपना गुस्सा निकालते रहते हैं.

लेकिन ये शायद पहली बार है जब उन्होंने जल्द लोकसभा चुनाव का संकेत दिया है. हालांकि इस तरह के अनुमान तो लगाए जा रहे थे कि लोकसभा चुनाव साल के अंत तक कुछ विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं. लेकिन शत्रुघ्न के ट्वीट से तो लगता है कि लोकसभा चुनाव साल अंत के पहले भी हो सकते हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक विपक्ष के हाथ में कई मुद्दे लग गए हैं. जैसे किसानों की परेशानी, नोटबंदी का बुरा असर, जीएसटी की जटिलता, दिल्ली के दुकानदार सीलिंग से परेशान और सबसे खास कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल का जबरदस्त आगाज और कांग्रेस के महाधिवेशन में उनका शानदार भाषण, विपक्ष को सब कुछ हाथ लग गया है.
0

बीजेपी के बागी सांसद ने तो फिर कांग्रेस नेताओं की तारीफों की झड़ी लगा दी. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, रणदीप सुरजेवाला, अानंद शर्मा, पी चिदंबरम और नवजोत सिद्धू सबकी उन्होंने दिल खोलकर प्रशंसा कर डाली.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा हमारी सलाह है आगे बड़ा उठा-पटक आने वाला है, सीट बेल्ट कस लीजिए .. हमने ये भी पहले ही अनुमान लगा लिया था कि मार्च के बाद संसद नहीं चलेगी. अपने ही लोग संसद में हंगामा कर रहे हैं, इसलिए मुश्किल दिन दिख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×