शीना बोरा मर्डर केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई के अनुरोध पर 6 हफ्तों के लिए आदेश पर रोक लगा दी है, ताकि वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सके.
साल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी के साथ मिलकर बेटी शीना बोरा का कत्ल किया था. शीना, इंद्राणी और संजीव खन्ना की बेटी थी. शीना बोरा का मर्डर साल 2012 में हुई था. लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी साल 2015 में हो पाई.
कौन थी शीना बोरा?
शीना बोरा आईएनएक्स मीडिया ग्रुप की फाउंडर इंद्राणी मुखर्जी और उसके पहले पति सिद्धार्थ दास की बेटी थी. सिद्धार्थ दास से इंद्राणी मुखर्जी को मिखाइल बोरा नाम का एक बेटा भी है.
सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक, इंद्राणी मुखर्जी, शीना और मिखाइल का परिचय सोसायटी में अपने भाई और बहिन के तौर पर कराती थी. इसके पीछे कारण ये था कि इंद्राणी मुखर्जी अपने पहले पति सिद्धार्थ दास को छोड़कर मुंबई आ चुकी थी. इसलिए वह नहीं चाहती थी कि इस बात का असर बिजनेस पर न पड़े.
शीना और मिखाइल शुरुआत में इंद्राणी के माता-पिता के पास गुवाहाटी में रहते थे. बाद में इंद्राणी शीना को मुंबई ले आई थी. इसी बीच इंद्राणी मुखर्जी ने कोलकाता के बिजनेसमैन संजीव खन्ना से शादी थी. इस शादी से इंद्राणी को एक और बेटी हुई, जिसका नाम विधि है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीना बोरा और इंद्राणी मुखर्जी के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट में शीना बोरा की डायरी के हवाले से लिखा है-
इसके कुछ ही दिन बाद शीना बोरा मुंबई आ गई. यहां उसे मेट्रो वन में नौकरी मिल गई. इसी दौरान इंद्राणी ने तीसरी शादी अपने से उम्र में 16 साल बड़े बिजनेस टाइकून पीटर मुखर्जी से की. बाद में शीना बोरा कथित तौर पर पीटर मुखर्जी की पहली शादी से बेटे राहुल मुखर्जी के नजदीक आ गई.
धीरे-धीरे शीना और राहुल एक दूसरे के करीब आते चले गए. हालांकि, पीटर और इंद्राणी दोनों ही इस रिश्ते के खिलाफ थे. इंद्राणी ने दोनों के रिश्ते को तोड़ने की कई कोशिशें की. इंद्राणी ने शीना के एक्स बॉयफ्रेंड कौस्तुभ को कॉल कर शीना को अपने साथ बेंगलुरु ले जाने को भी कहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)