ADVERTISEMENTREMOVE AD

BMC चुनाव में रिकॉर्ड 55% वोटिंग, मुख्यमंत्री ने कहा ‘शुक्रिया’

बीएमसी पर बीते चार सालों से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन का कब्जा है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में मंगलवार को बीएमसी, 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों सहित 10 महानगर पालिकाओं के लिए मतदान शांतिपूर्वक खत्म हो गए. निकाय चुनाव को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

अनुमानित तौर पर मुंबई के 92 लाख मतदाताओं में से 55 फीसदी ने मतदान किया. देश की आर्थिक राजधानी और सबसे धनी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में अमूमन काफी कम मतदान होता रहा है. लेकिन निर्वाचन कार्यालय की मानें तो पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार दस फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम फडणवीस ने जताया जनता का आभार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके कहा, ‘रिकॉर्ड मतदान और लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए मुंबई का धन्यवाद.’

0

बीते चार सालों से बीएमसी पर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन का कब्जा है. चालू वित्तवर्ष (2016-17) के लिए बीएमसी का 37,052 करोड़ रुपये का बजट है. जबकि पूरे गोवा का बजट पिछले साल 14,700 करोड़ रुपये का था.

23 फरवरी को आएंगे नतीजे

पहले चरण का मतदान 16 फरवरी को हुआ था. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को नोटिस पीरियड पर बताते हुए कहा कि गुरुवार को चुनाव के नतीजों के बाद वो फैसला करेंगे कि इस बार गठबंधन जारी रखना है या नहीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा, एक्टर रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, गुलजार जैसी फिल्मी हस्तियों के अलावा टीवी एक्टर और मराठी फिल्मों के एक्टर भी अपना वोट डालने पहुंचे.



बीएमसी पर बीते चार सालों से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन का कब्जा है
BMC चुनाव के दौरान जॉन अब्राहाम और शाहरुख खान (फोटो: IANS)

5,512 सीटों पर 17,331 उम्मीदवार

कुल 3.77 करोड़ मतदाता 17,331 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. ये सभी 5,512 सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कुल 10 महानगर पालिकाओं की 1,268, 11 जिला परिषदों की 2,956 और 118 पंचायत समितियों की 1,288 सीटों पर मतदान हुआ.

राज्यभर में मतदान के लिए 43,160 मतदान केंद्र बनाए गए थे. चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा और मनसे सहित कई प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

इसके अलावा, सपा, बीएसपी, ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सहित क्षेत्रीय और स्थानीय समूहों ने चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे थे.

-इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×