महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार के बाद शिवसेना ने दूसरे विकल्प पर गौर करना शुरू कर दिया है. शिवसेना की एनसीपी और कांग्रेस से बात चल रही है, वहीं अब ये भी सवाल उठने लगा है कि शिवसेना की सरकार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसी बीच शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने आदित्य ठाकरे की तारीफ कर दी है. सावंत ने कहा है कि आदित्य ठाकरे में क्षमता है.
सावंत ने सोमवार को बीजेपी पर शिवसेना से किए 50:50 फॉर्मूले का वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया.
‘आदित्य ठाकरे में क्षमता है. यूट्यूब पर जाइए और खुद देख लीजिए. इस नौजवान नेता में बहुत क्षमता है. वो एक सच्चे नेता हैं. देश के दूरदर्शी नेता हैं.’अरविंद सावंत, सांसद, शिवसेना
2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरे आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट पर शानदार जीत दर्ज की थी. ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य 29 वर्षीय आदित्य ने एनसीपी के सुरेश माने को 70,000 से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से हराया था.
अपने इस्तीफे पर सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर दूसरी पार्टियों से बात कर रही है. ऐसे में एनडीए सरकार का हिस्सा होना ठीक नहीं है.
‘महायुती सरकार नहीं बन पाई. इसलिए मंत्री बने रहना ठीक नहीं है, इसीलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में ऐसी सरकार होनी चाहिए जो लोगों के लिए काम करे. बारिश के कारण किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में नई सरकार जल्द बनेगी.’अरविंद सावंत, सांसद, शिवसेना
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना पूरी तरह तैयार है, उसे बस कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. इसी बीच महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शिवसेना को समर्थन देने पर काफी लंबी चर्चा हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)