ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों की मौत पर हंगामा बढ़ा, तो CM शिवराज ने बढ़ाया मुआवजा

राज्य के किसान एक जून से हड़ताल पर हैं. उनकी मांग कर्जमाफी और फसल के उचित दाम को लेकर है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्‍होंने पीड़ि‍त परिवार के एक सदस्य को योग्यता के मुताबिक सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया.

मंदसौर में कर्जमाफी और फसल के वाजिब दाम की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे किसानों पर पुलिस ने मंगलवार को फायरिंग की थी, जिसमें 5 किसानों की मौत हो गई. मौत पर बढ़ रहे हंगामे के बाद शिवराज ने मुआवजा बढ़ा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले 5 लाख, फिर 10 लाख रुपये मुआवजे का किया था ऐलान

मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्‍होंने मरने वालों के परिजनों के मुआवजे को 5 लाख से बढ़ाकर पहले 10 लाख कर दिया था. लेकिन मामले को बढ़ता देख इस राशि को 1 करोड़ रुपया कर दिया.

गंभीर रूप से घायलों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. मंगलवार देर रात जारी बयान में मुख्यमंत्री ने मंदसौर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से वह दुखी हैं.

1 जून से जारी है हड़ताल

राज्य के किसान एक जून से हड़ताल पर हैं. उनकी मांग कर्जमाफी और फसल के उचित दाम को लेकर है.

भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद आंदोलन को रविवार को स्थगित कर दिया था, लेकिन भारतीय किसान यूनियन, आम किसान यूनियन ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है. इस हड़ताल को राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ का भी समर्थन मिल गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×