ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई ने दी थी सुशांत को शोहरत,पिता से ठीक नहीं थे संबंध: शिवसेना

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए बिहार सरकार पर हमला बोला गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच को लेकर महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच तनातनी चल रही है. बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने जांच अब सीबीआई को सौंप दी है. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार इसका विरोध कर रही है और उसका कहना है कि राज्य की पुलिस इसमें सक्षम है. अब शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के जरिए बिहार सरकार पर हमला बोला गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में एनसीपी और कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया कि बिहार सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था. 'सामना' में एक आर्टिकल में कहा गया, "पिछले कुछ सालों से सुशांत मुंबईकर थे. मुंबई ने उन्हें शोहरत दी थी और उनके स्ट्रगल के दिनों में बिहार उनके साथ नहीं खड़ा था."

'बिहार पुलिस इंटरपोल नहीं है'

‘सामना’ में कहा गया कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और दूसरे राज्य को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था.

बिहार पुलिस इंटरपोल नहीं है. सब को सच जानने का अधिकार है. लेकिन ये सच नहीं है कि सिर्फ सीबीआई या बिहार पुलिस ही इसका पता लगा सकती है. 
सामना आर्टिकल में कहा गया  

आर्टिकल में बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की भी आलोचना की गई. लोकल मीडिया के हवाले से पांडे पर बीजेपी और जेडीयू से टिकट लेने का आरोप लगते हुए कहा गया, "इस बात पर हंसी आती है कि जिसने बीजेपी की उम्मीदवारी ली है, वो अब मुंबई पुलिस पर सवाल उठा रहा है."

सीबीआई जांच का स्वागत क्यों नहीं?

'सामना' में कहा गया कि सीबीआई केंद्रीय एजेंसी है, लेकिन वो 'स्वतंत्र और निष्पक्ष' नहीं है. आर्टिकल में कहा गया कि गोधरा हादसे के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं थे.

कई राज्यों ने सीबीआई पर प्रतिबंध लगाए हैं. जब सीबीआई शारदा चिट फंड मामले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पहुंची थी, तो सीएम ममता बनर्जी ने न सिर्फ एजेंसी को रोका बल्कि उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया. पूरा कोलकाता सड़कों पर सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था और बनर्जी इसका नेतृत्व. 
आर्टिकल में कहा गया  

'सुशांत और उनके पिता के बीच अच्छे नहीं थे संबंध'

'सामना' के आर्टिकल में सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामलों को आपस में जोड़ने की भी आलोचना की गई. आर्टिकल में कहा गया, "दोनों मामले पूरी तरह से अलग हैं लेकिन नेता इन्हें जोड़ रहे हैं. दिशा सालियन के साथ बलात्कार का आरोप बीजेपी के एक नेता लगा रहे हैं. ऐसा करते समय उन्होंने दिशा के परिवार के बारे में सोचा नहीं होगा."

ये सच है कि सुशांत के अपने पिता से संबंध अच्छे नहीं थे. मुंबई में ही उनका घर था. ये सामने आने दीजिए कि सुशांत, पिता और बाकी रिश्तेदारों से कितनी बार मिला और कितनी बार पटना गया. दो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती सुशांत की जिंदगी में थीं. अंकिता ने सुशांत को छोड़ दिया था और रिया उनके साथ थीं. अब अंकिता, रिया के बारे में कुछ कह रही हैं. अंकिता और सुशांत अलग क्यों हुए, ये भी जांच का हिस्सा होना चाहिए. 
आर्टिकल में कहा गया  

पिता की दूसरी शादी से परेशान थे सुशांत: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी मीडिया के एक वर्ग की मदद लेकर साजिश रच रही है. राउत ने संदेह जताया कि पूरा मामला सुनियोजित था और विपक्ष ने इस मामले को आदित्य ठाकरे से केवल इसलिए जोड़ा, क्योंकि उनके कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ अच्छे संबंध हैं.

राउत ने कहा, "सुशांत और उनके पिता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं थे, क्योंकि वो पिता के दोबारा शादी के फैसले से परेशान थे. उन्हें बिहार पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के लिए उकसाया गया था."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×